Pages

Monday, 27 August 2012

An appeal to all translators.

Association's stand on T.P.Leena case and an Appeal to all Translators : 

From confirmed sources association has come to know that the much talked about order of Hon'ble Kerela High Court is being challenged by the Govt of India. Association hereby appeals everyone to plz. wait for some time and not to present any application in this case at this stage. We will share with u all at appropriate time. Thanks

Thursday, 16 August 2012

पदोन्‍नति आदेश की राह पर एक और कदम...


कनिष्‍ठ अनुवादक से वरिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड में पदोन्‍नति में इतना अधिक विलम्‍ब हो रहा है कि अनुवादकों का धैर्य जवाब दे रहा है। केंद्रीय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन का गठन होने के तुरंत बाद से यह बात राजभाषा विभाग के अधिकारियों तक लगातार पहुंचायी है। इस संबंध में राजभाषा विभाग में संयुक्‍त सचिव (सेवा) के साथ दो बार बैठकें भी हो चुकी हैं। संयुक्‍त सचिव महोदय ने शीघ्र पदोन्‍नति का आश्‍वासन तो दिया, पर राजभाषा विभाग द्वारा लगातार यह तर्क दिया जा रहा है कि पहले विभाग द्वारा जारी अनुवादकों की सूची के अनुसार वरिष्‍ठ अनुवादकों को तदर्थ व. अनुवादक से स्‍थाई व. अनुवादक बनाया जाएगा ताकि कनिष्‍ठ अनुवादक से वरिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड में पदोन्‍नति भी सीधे स्‍थाई रूप से ही की जा सके। इस उद्देश्‍य से राजभाषा विभाग अपने द्वारा प्रकाशित वरिष्‍ठ अनुवादकों की सूची और पदोन्‍नति हेतु कनिष्‍ठ अनुवादकों की सूची के अनुसार अनुवादकों के वरिष्‍ठता क्रम को ठीक करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग से, संबंधित वर्षों के परीक्षा परिणाम और अनुवादकों से शास्तियां आदि मंगवा रहा है। राजभाषा विभाग का कहना है कि वरिष्‍ठता क्रम में गंभीर त्रुटियां हैं और कैडर के सुचारू भविष्‍य और हित के लिए उसे दुरूस्‍त करना आवश्‍यक है। विभाग का यह भी कहना है कि कैडर में तदर्थवाद को समाप्‍त करने के लिए तदर्थ वरिष्‍ठ अनुवादकों को शीघ्र स्‍थाई करना तथा कनिष्‍ठ से वरिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड में सीधे स्‍थाई पदोन्‍नति करना भी एक कारगर कदम होगा। राजभाषा विभाग का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में विलंब इसलिए हो रहा है कि कई वर्षों के परीक्षा परिणाम और अनुवादकों से संबंधित कागजात प्राप्‍त करने में बहुत देरी हो रही है।
एसोसिएशन अपने सभी अनुवादक साथियों को यह बताना चाहता है कि एसोसिएशन ने एड़ी चोटी एक कर राजभाषा विभाग को उन कनिष्‍ठ अनुवादकों से संबंधित सूचनाएं उपलब्‍ध करवाईं जिनकी सूचनाएं मिलनी शेष रहती थीं। परंतु क्‍योंकि अब विभाग एक साथ कनिष्‍ठ से वरिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड में पदोन्‍नति और वरिष्‍ठ अनुवादकों को नियमित करने का मन बना रहा है तो कुछ वरिष्‍ठ अनुवादकों एवं पीछे शेष रह गए कनिष्‍ठ अनुवादकों संबंधी सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं। यूं तो हम इस हक में कतई नहीं हैं कि इस सब के नाम पर फिर से समय बर्बाद किया जाए। परंतु पिछले दिनों संयुक्‍त सचिव महोदय के साथ हुई बैठकों में उन्‍होंने एसोसिएशन को यह वायदा किया है कि वे इस सब के कारणवश ज्‍यादा विलंब नहीं होने देंगे। उधर, हम भी यह महसूस कर रहे हैं कि यदि सीधे ही सभी साथी नियमित किए जा सकते हों तो एसोसिएशन द्वारा कुछ दिन और मेहनत कर ली जाए। इसीलिए संयुक्‍त सचिव महोदय के अनुरोध पर हम विभाग से प्राप्‍त लगभग 50 लोगों की एक सूची पर 4- 5 दिन का समय तय कर पुन: मिशन मोड में काम शुरू कर रहे हैं। पांच दिन के बाद जो स्थिति होगी उसे लेकर हम पुन: संयुक्‍त सचिव महोदय से मिलेंगे और हर संभव तरीके से आदेश निकलवाने का प्रयास करेंगे। हम पूरे साफ दिल से इस मुद्दे पर राजभाषा विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं और यह उम्‍मीद करते हैं कि विभाग भी इस मामले में देर करने की मंशा नहीं रखता है, अन्‍यथा हम अन्‍य विकल्पों पर विचार करेंगे।
इसके लिए हमें आप सबका सहयोग चाहिए। यूं तो पूरी एसोसिएशन के सदस्‍य इस सूची पर जुट चुके हैं परंतु फिर भी कुछ ऐसे व्‍यक्ति छूटने की संभावना है जिनका राजभाषा विभाग द्वारा उपलब्‍ध कराया गया विवरण गलत होने के कारण हम उनसे संपर्क करने में असमर्थ रहेंगे। अतएव नीचे दी गई सूची में यदि आप किसी को जानते हैं तो कृपया उनसे फोन/ई मेल/ व्‍यक्तिगत रूप से संपर्क करके उन्‍हें अपनी ई.आर. शीट एवं विशेषकर छोटी-बड़ी शास्ति/विजीलेंस क्‍लीयरेंस को राजभाषा विभाग को तुरंत भेजते हुए इन दस्‍तावेजों की एक प्रति एसोसिएशन के किसी भी पदाधिकारी को देने अथवा ई-मेल आईडी translatorsofcsols@yahoo.in पर भेजने का अनुरोध करें। आइए एक बार फिर से मिल कर इस चुनौती का सामना करें।   

List of Translators for Regularization and Promotion. (Pending Cases)
Seniority No.
Name
Office
Remarks
Reports Received with Association 
Sh. Ajay Kr. Jha and Sh.  Awani Karan
6
Anshu Gupta
DGS&D


93
Bharti Sharma
DGS&D


150
Ram Janam Chaudhury
DGS&D


270
Vinod Kumar
DGS&D





169
Santosh Kumari
PIB


175
Kumari Rekha
Minority Affairs


188
Suresh Kumar
Consumer Affairs
Left Service
Report reached OL
217
Sangeeta Topno
Min of Mines







Ms. Poonam Vimal, Krishi Bhawan
156
Rajesh Kumar
Rural Dev.


Sh. Kumar Radharaman
112
Vineeta Sharma
Election Commission


Sh. Saurabh Arya
157
Anil Kumar
ASI

Received 
160
Mohan Lal Meena
Defence/NIFT


Smt. Vishakha Bisht
131
Anita Kumar
DG, Doordarshan


79
Kuldeep Kaur
DG, Air


214
Harish Rawat
Revenue
Reached but Confirm from O.L.
Received 
94
Sanjay Kumar
Revenue
Reached but Confirm from O.L.
Received 
Sh. SAMMER, Sanchar Bhawan
193
Davinder
Telecom/?


23
P.K.Sharma
Telecom
He is not in Telecom as one other PK Sharma is serving there with Sr. NO. 44 (Information provided by Sh. P.K. Sharma(44) Himself)

Sh. Suresh Chander Chaturvedi, CGO
194
Mahesh Kumar
SSC


353
Mani Bhushan Khalko
Environment, CGO


60
Yogesh Govil
Environment, CGO


68
Sohail Ahmad
Environment, CGO


108
Rakesh Kumar Jha
New & Renew.Energy


167
Rajesh Kumar
CBI


239
Kamal Tisawar
CBI
Letter reg. forgoing the promotion Required from him

241
Roshan Jama Rizvi
CBI


267
Nishant Mishra
CBI


Sh. Rajneesh, Nirman Bhawan
212
Divya Bovan
CPWD, Mumbai
(LEFT SERVICE) Report required

317
Raj Kumar
Urben Dev.


25
Annu Saxena
CPWD
(LEFT SERVICE)Report required

Sh. Pandey Rakesh Srivastava
50
Smt. Manjit Kamal
DG, MSME

Received 
72
Tarun Kumar
DG, MSME

Received 
105
Vinod Kumar
DG, MSME

Received 
Sh. Dinesh/Sh. Manjul
77
Rekha Vadhavan
Defence (Fin)


85
Paramjeet Yadav
Water Resources


91
Vonod Sukhram Kohra
Drinking Water


A request to all members of association to locate these people and contact them with a request to submit a copy of their E.R.Sheet and Vigilance Clearance to O.L. and a copy of the same to Association. 
37
Suman Kumari



213
Vandana kispotta
ISTM


273
Meetha Lal Meena
Earth Science


310
Ganga Ram
Vanaspati Oil


289
Mahender Pd
Under Suspension


73
Rita Kouriaz
Civil Aviation


82
Manju Gupta
Civil Aviation


115
Sandeep Kumar
Civil Aviation


12
Vimlender Pal Singh
Mumbai


39
Ramhit S. Gupta
Shipping, Mumbai


65
Jyoti Mishra
CPWD, Lucknow


71
Manglam Kuriakoz
IB, Chennai


76
Meena Bakhshi
Labour Bureau, Channai


83
Kulbhushan
Water Resources
Expired

84
Amar Kant Jha
CPWD, Kolkata



TO AVOID DELAY ALL ARE REQUESTED TO FORWARD THEIR DOCUMENTS BY FAX TO SH.BHATIA IN DEPT. OF OFFICIAL LANGUAGE ON 011-23438143 

 * Contact Nos of the officials are not being made public deliberately. 
** All names have been assigned to Office-bearers and Members of Association. They are requested to follow all assigned names by all possible means within next 3 working days. 
# A review meeting with above responsible association members will be held on Tuesday.