Pages

Wednesday, 26 September 2012

1986 Case - Next date is 6th Nov, 2012.

1986 Case Update : The next date for the case has been fixed for 6th Nov, 2012. On the last date the lawyer from Govt side sought some more time for preparation, which he was granted.(It was the second time when he was granted time). But Hon'ble Judge has asserted that the Next date will be the date for argument. And no further time will be given to the Govt side. !!

-Moderator 

Friday, 21 September 2012

वरीयता सूची में विसंगतियों के विषय में अंतिम अनुरोध...


प्रिय मित्रो, जैसा कि आप सब जानते हैं कि दिनांक 10 सितंबर, 2012 को राजभाषा विभाग ने वरिष्‍ठ एवं कनिष्‍ठ अनुवादकों की एक वरियता सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड़ कर विसंगतियों को 10 दिनों के भीतर विभाग के संज्ञान में लाने का अनुरोध किया था. कल वह समय अवधि समाप्‍त होने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राजभाषा विभाग के अधिकारियों से मिल कर स्थिति का जायजा लिया. राजभाषा विभाग के अनुभाग अधिकारी श्री आर. पी. भाटिया ने हमें बताया है कि इस संबंध में एकाध रैंक संबंधी मामलों को छोड़कर आमतौर पर  सामान्‍य त्रुटियां ही विभाग के संज्ञान में लाई गई हैं. जिन्‍हें दुरूस्‍त कर लिया गया है. परंतु अभी भी 1991, 1992 एवं  1993 बैच के निम्‍न अनुवादकों के रैंक प्राप्‍त न होने के कारण उनकी वरीयता निर्धारित करने में कठिनाई आ रही है. शीघ्र ही विभाग अंतिम वरीयता सूची के आधार पर डीपीसी के लिए कार्रवाई करने जा रहा है. अतएव एक बार फिर निम्‍न सभी अनुवादकों से रैंक अथवा अनुक्रमांक उपलब्‍ध कराने के लिए विभाग ने अनुरोध किया है. कृपया दिनांक 27.09.2012 तक यह विवरण उपलब्‍ध कराने का कष्‍ट करें. तदोपरांत डीपीसी की कार्रवाई कर विभाग पदोन्‍नति आदेश जारी करेगा.

कैडर के अन्‍य सभी साथियों से भी अनुरोध है कि यदि निम्‍न अनुवादक साथी आपके आस-पास मौजूद हैं या आप उनसे परिचित हैं तो तुरंत ही उन्‍हें सूचित कर वांछित जानकारी प्राप्‍त करने में उनकी सहायता करें. 

BATCH 1991
Seniority No.
Name
Place of Posting.
15.
Sanjay Kumar
Dept.of Fertilizers
16.
Laxmi Rani Garg
Dept. of Revenue
17.
Vimlendra Pal Singh Bhadauria
Dir. of Shipping, Mumbai
BATCH 1992
42.
Sanv Richa
SIB, Chandigarh
43.
P.K.Sharma
Border Road Dev. Org.
44.
Anu Saxena
CPWD
46.
Kamakhya Narayan
Dept of Eco. Affairs
47.
Sujata Mattu
MIn. Of Environment & Forest
48.
Suman Kumari
National Building Construction Org.
49.
Ramhit. S. Gupta
Shipping Mumbai.
51
Usha Verma
Central Elect. Authority
52.
Manjit Kamal
DC, MSME
BATCH 1993
71
Sudha Verma
I B
72
Sanjeev Kumar
Economic Affairs
73
Sumit Kaur
Narcotics Control Bureau
74
Anjana Thakur
SIB, Chandigarh
75
Jyoti Mishra
LUCKNOW
76
Janak Arora
Plant Protectionm, Faridabad.
77.
Rajeev Grover

78.
Manglam Kouriz
IB Chennai
79.
Rita Kouriz
Civil Aviation
80.
Sandhya Thapliyal
UPSC
81.
Pradeep Roy

82.
Meena Bakhshi

83.
Rekha Vadhavan
Defence Finance
84.
Kuldeep Kaur

85.
Anil Srivastav
DOL
86.
Kulbhushan
Expired
87.
Amarkant singh
CPWD, Kolkata
88.
Param Jeet Yadav
Water Resources
89.
Vimla Dahiya
Marketing , Faridabd
90.
Ravi Kant
DOL
91.
Naresh Kumar
DC Handicraft, New Delhi
92.
Vinod Sukhram Kohre
Legal Affairs, Mumbai

Wednesday, 12 September 2012

नई वरीयता सूची के संबंध में एक अनुरोध...

प्रिय मित्रो, राजभाषा विभाग ने 10 सितंबर, 2012 को अपनी वेबसाइट पर राजभाषा सेवा संवर्ग के कनिष्‍ठ / वरिष्‍ठ अनुवादकों की वरीयता सूची को अपलोड किया है. इस पीडीएफ फाइल का लिंक इस पोस्‍ट के अंत में इस अनुरोध के साथ दिया जा रहा है कि सभी साथी इस सूची का अध्‍ययन कर लें और यदि किसी को इस संबंध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित समयावधि के अंदर राजभाषा विभाग को सूचित करें. विभाग द्वारा पूर्व में जारी की गई वरीयता सूची में अनेक विसंगतियां रह गईं थी जिन्‍हें अब ई.आर. शीट, सतर्कता निकासी, एसएससी से प्राप्‍त परीक्षा परिणामों इत्‍यादि के आधार पर दूर करने की कोशिश की गई है. संभव है अभी भी कुछ त्रुटियां रह गई हों. विभाग के अधिकारियों ने आश्‍वासन दिया है कि यदि ऐसी त्रुटियों/विसंगतियों को तार्किक ढंग से संबंधित दस्‍तावेजों के साथ विभाग के ध्‍यान में लाया जाएगा तो उन पर उचित कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी. और शीघ्र ही पदोन्‍नति आदेश जारी किए जा सकेंगे. 

कृपया यदि कोई विसंगति पाई जाए तो इस ब्‍लॉग पोस्‍ट के नीचे कमेंट बॉक्‍स में एसोसिएशन के ध्‍यानार्थ उसका विवरण अवश्‍य देने का कष्‍ट करें. 

http://rajbhasha.nic.in/csols-jhtsenioritylist.pdf