Pages

Monday, 26 November 2012

श्रीमती लीना ने जीती हक की लडाई

शुभ सूचना: प्रिय मित्रो श्रीमती टी.पी.लीना अंतत: अपने हक की लडाई जीत चुकी हैं.
 श्रीमती लीना के एमएसीपी के मामले से आप सभी परिचित ही हैं. श्रीमती लीना का यह मामला सर्वोच्‍च न्‍यायालय तक आया और कैट (केरला ब्रांच), केरला उच्‍च न्‍यायालय की भांति यहां भी मामला श्रीमती लीना के हक में ही रहा. परंतु इस दौरान श्रीमती लीना ने एसोसिएशन से संपर्क कर बताया कि उनका विभाग अभी भी उन्‍हें उनके वाजिब हक देने में आनाकानी कर रहा है. अभी हम अंतिम तिथी 21 नवंबर का इंतजार करना चाहते थे और उधर श्रीमती लीना इस फैसले की अनुपालना न होने की स्थिति में कंटैम्‍प्‍ट आफ कोर्ट दायर करने पर विचार कर रही थी. परंतु श्रीमती लीना ने हमें शुभ सूचना दी है कि उनके विभाग ने अब 21 नवंबर को न्‍यायालय के आदेशानुसार एमएसीपी का लाभ देते हुए पुन: वेतन का निर्धारण कर दिया है तथा उन्‍हें उनके समस्‍त एरियर आदि का भुगतान कर दिया है. श्रीमती लीना से हमने समस्‍त दस्‍तावेजों के लिए अनुरोध किया हुआ है....एसोसिएशन भी इस संबंध में शीघ्र ही उचित स्‍तर पर अपना प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करेगी. श्रीमती लीना को एसोसिएशन और कैडर के समस्‍त साथियों की ओर से पुन: हार्दिक बधाई :)

Friday, 16 November 2012

2009 बैच के अनुवादकों के ध्‍यानार्थ


वर्ष 2009 बैच के सभी अनुवादक साथी कृपया निम्‍न आदेश पर नज़र डालें और जिनकी गोपनीय रिपोर्ट वांछित हैं वे 21 नवंबर, 2012 तक राजभाषा विभाग को उपलब्‍ध कराने का कष्‍ट करें ताकि जिन्‍होंने अपनी 2 वर्ष की परीवीक्षा अवधि पूरी कर ली है उन्‍हें स्‍थाई किया जा सके. 

http://www.rajbhasha.nic.in/sewa16nov12.pdf

Tuesday, 13 November 2012

ज्‍योति पर्व दीपावली की शुभकामनाएं

केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की तरफ से सभी अनुवादक साथियों एवं उनके परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. हम सभी ईश्‍वर से कामना करते हैं कि यह दिवाली आप सबके जीवन में अपार सुख और समृद्धि लेकर आए.:)

Thursday, 8 November 2012

पदोन्‍नति , नियमितीकरण तथा 1986 केस से संबंधित ताजा जानकारियां

1 नवंबर, 2012 :
 वरिष्‍ठ अनुवादकों के पदों पर रेगुलराइजेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इस क्रम में पहली डीपीसी आज हो चुकी है...और आज कुल 32 तदर्थ वरिष्‍ठ अनुवादकों को नियमित करने की प्रक्रिया सम्‍पन्‍न हो चुकी है. इसी प्रकार अगले कुछ दिनों में नियमित रूप से अन्‍य अनुवादकों को भी नियमित किया जाता रहेगा. जूनियर से सी‍नियर ट्रांसलेटर के पदोन्‍नति आदेश भी शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे. आज नियमित होने जा रहे सभी साथियों को बधाई :)
(उपरोक्‍त संदेश एसोसिएशन के फेसबुक समूह CSOLS में 1 नवंबर को पोस्‍ट किया गया था) 
https://www.facebook.com/groups/102662746540329/

06 नवंबर, 2012: 

1986 केस में अपडेट:
इस केस में आज राजभाषा विभाग द्वारा कैट में रिजॉइन्‍डर दायर किया गया है जिस पर एसोसिएशन को 19 दिसंबर, 2012 तक उत्‍तर देना है. इस रिजॉइन्‍डर की प्रति स्‍कैनिंग के उपरांत (लगभग 50-55 पृष्‍ठ) सभी अनुवादक साथियों के संदर्भ हेतु शीघ्र ही अपलोड़ की जाएगी.


07 नवंबर, 2012 : 
वरिष्‍ठ अनुवादकों को नियमित करने की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रही है. इस संबंध में वरीयता सूची में क्रम संख्‍या 150 से अधिक तक अनुवादकों को नियमित करने के लिए डीपीसी की प्रकिया सम्‍पन्‍न हो चुकी है. (जिसमें वर्तमान तदर्थ वरिष्‍ठ अनुवादक तथा वर्तमान ऐसे कनिष्‍ठ अनुवादक जिनकी वरिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड में पदोन्‍नति हो रही है, दोनों शामिल हैं). वहीं जिन कनिष्‍ठ अनुवादकों को तदर्थ आधार पर वरिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड में पदोन्‍नत किया जाना है उनकी डीपीसी कल की जाएगी. यह सूची किस क्रम संख्‍या तक जाकर समाप्‍त होगी यह आदेश के अंतिम रूप लेने उपरांत ही स्‍पष्‍ट हो पाएगा. उधर पदोन्‍नति संबंधी विभिन्‍न प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

Thursday, 1 November 2012

कनिष्‍ठ अनुवादकों की अंतिम वरीयता सूची जारी

प्रिय मित्रो, आपको जानकर हर्ष होगा कि राजभाषा विभाग द्वारा कनिष्‍ठ अनुवादकों की अंतिम वरीयता सूची जारी की जा चुकी है. कृपया निम्‍न लिंक देखें. अब अनुवादकों की यह सूची वर्ष 2010 के बैच तक सलेक्‍ट लिस्‍ट वार अद्यतन की जा चुकी है. सभी अनुवादक साथियों को बधाई. आशा है कि अगले चरण भी जल्‍द ही पूरे होंगे. वरीयता सूची देखने के लिए निम्‍न लिंक देखें :

http://www.rajbhasha.nic.in/jtnov12.pdf