Pages

Wednesday, 31 January 2024

नहीं रहे श्री संजय सिंह, मधुर और मिलनसार स्‍वभाव के लिए संवर्ग के अधिकारियों ने उन्‍हें याद किया

शोक संदेश


प्रिय मित्रो, 

आज सीओएलएस परिवार के एक वरिष्‍ठ अधिकारी श्री संजय सिंह, उप निदेशक के अकस्‍मात निधन का दुखद समाचार प्राप्‍त हुआ है। श्री संजय सिंह इस समय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय में उप निदेशक के पद पर कार्यरत थे।  प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कल देर रात हृदयघात के कारण उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया परंतु उन्‍हें नहीं बचाया जा सका। श्री सिंह के परिवार में उनकी माता जी, उनकी धर्मपत्‍नी और एक पुत्री हैं। श्री सिंह के परिवार पर निश्चित ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

श्री संजय सिंह इससे पूर्व डीजीएफटी और सीपीडब्‍ल्‍यूडी जैसे विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। श्री सिंंह के साथ कार्य कर चुके अनुवाद अधिकारियों ने आज अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं और उनके मधुर और मिलनसार स्‍वभाव के लिए उन्‍हें याद किया है। निश्चित ही यह केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा परिवार की भी अपूरणीय क्षति है। 

एसोसिएशन समस्‍त अनुवाद अधिकारियों की ओर से शोक संतप्‍त परिवार के प्रति अपनी संवदेनाएं व्‍यक्‍त करती है और ईश्‍वर से प्रार्थना करती है कि दिवंगत आत्‍मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असहनीय कष्‍ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 



Monday, 1 January 2024

अनुवाद अधिकारियों की पदोन्‍नति के लिए एसोसिएशन ने विभाग का आभार व्‍यक्‍त किया और सचिव महोदया को भेंट की कैलेंडर की पहली प्रति

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाल ही में सभी स्‍तरों पर राजभाषा विभाग द्वारा की गई पदोन्‍नतियों के लिए विभाग के सभी अधिकारियों का आभार व्‍यक्‍त किया। एसोसिएशन के सदस्‍योंं ने अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य के नेतृत्‍व में सर्वप्रथम सचिव महोदया, श्रीमती अंशुली आर्या जी से मुलाकात की और पदोन्‍नतियों को संभव बनाने के लिए समस्‍त अनुवाद अधिकारियों  की ओर से आभार व्‍यक्‍त किया। आदरणीय सचिव महोदया ने भी एसोसिएशन के पदाधिकारियोंं को अपनी शुभकामनाएं दी और इसी प्रकार अच्‍छा कार्य करते रहने के लिए प्रोत्‍साहित किया। 

आदरणीय सचिव महोदया को पुष्‍पगुच्‍छ भेंट करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी

आज आदरणीय संयुक्‍त सचिव महोदया के अवकाश पर होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। परंतु एसोसिएशन उनके प्रति भी आभार प्रकट करती है। 

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभाग के सभी अधिकारियों से व्‍यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया। इन पदोन्‍नतियों को संभव बनाने में सेवा प्रभाग के निदेशक, श्री रमांकात जी, श्री राजेश कुमार, सहायक निदेशक (सेवा) श्री जगदीश चंद्र, अनुभाग अधिकारी, श्री कृष्‍ण कालस, वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी तथा एएसओ, श्री डबास का विशेष योगदान रहा। एसोसिएशन ने सभी संबंधित अधिकारियों का आभार प्रकट किया। 

इसके साथ ही एसोसिएशन ने विभाग की सचिव महोदया को एसोसिएशन के कैलेंडर की पहली प्रति भेंट कर कलेंडर वितरण अभियान की शुरुआत की। तदुपरांत, विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियोंं को कैलेंडर भेंट किए गए। 

सेवा प्रभाग के अधिकारियों को सम्‍मानित करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी 

सहायक निदेशक (सेवा) को सम्‍मानित करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी