केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन की 8वीं बैठक दिनांक 13 अगस्त, 2024 को संपन्न हुई। इस बैठक में निम्नलिखित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और भावी कार्ययोजना की रूपरेखा तय की गई।
कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने वाले पदाधिकारी एवं सदस्य |
1. वर्ष 2024 के सहायक निदेशकों की डीपीसी की स्थिति
महासचिव श्री सुनील चौरसिया ने सदस्यों को सूचित किया कि कुछ समय पूर्व सहायक निदेशक से उप निदेशक ग्रेड में कुल 7 पदोन्नतियों के कारण वर्ष 2024 में पदोन्नति श्रेणी में सहायक निदेशक की कुल 5 रिक्तियां बढ़ जाने के कारण इन्हें भी पदोन्नति के लिए शामिल कर लिया गया है। विचारक्षेत्र में 3 और वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों को शामिल करने और उनके दस्तावेज मंगाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। परंतु अब पुन: यूपीएससी द्वारा एक बार फिर कुछ और अनुवाद अधिकारियों के दस्तावेजों की मांग की गई है। इस प्रकार यूपीएससी द्वारा बार-बार दस्तावेजों की मांग करने से मामले में विलंब हो रहा है। इस वर्ष लगभग 38 वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी सहायक निदेशक के रूप में पदोन्नत होंगे।
2. सहायक निदेशक के सीधी भर्ती के रिक्त 78 पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाना : अध्यक्ष, श्री सौरभ आर्य ने सदस्यों को अवगत कराया कि इस समय संवर्ग में सहायक निदेशक के सीधी भर्ती के कुल 78 पद रिक्त पड़े हैं जोकि वर्ष 2015 के बाद के विभिन्न वर्षों के दौरान सृजित हुए हैं। सहायक निदेशक का पद इस संवर्ग की रीढ़ की हड्डी है। इस स्थिति में संवर्ग के सहायक निदेशक और कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी भारी दबाव में कार्य कर रहे हैं। एसोसिएशन ने इन पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने के लिए डीओपीटी से वन टाइम रिलेक्सेशन मांगने के लिए दिनांक 08 अगस्त, 2024 को एक अभ्यावेदन दिया है। एसोसिएशन का मानना है कि इन 78 पदों में से केवल कुछ पदों के लिए छूट मांगे जाने से समस्या का समाधान नहीं होगा और इन 78 पदों में से सीधी भर्ती का कोई भी प्रयास नए विवादों को ही जन्म देगा और यह समस्या कभी नहीं सुलझ पाएगी। अतएव, एसोसिएशन ने विभाग से आग्रह किया है कि इन समस्त 78 पदों के संबंध में एक बारगी छूट के लिए प्रस्ताव आगे बढ़ाया जाए।
इसके साथ ही भविष्य के लिए भर्ती नियमों में संशोधन करने के दिनांक 21.03.2024 अनुरोध को भी दोहराया है। साथ ही एसोसिएशन ने विभिन्न तथ्यों के माध्यम से यह भी रेखांकित किया है कि सीधी भर्ती के माध्यम से आने वाले सहायक निदेशक किसी भी प्रकार से संवर्ग के लिए उपयुक्त नहीं होंगे और न ही वे ऐसी कोई योग्यता रखेंगे जो संवर्ग के वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों को पास न हो।
3. ऑनलाइन अपार प्रणाली की स्थिति: ऑनलाइन एपीएआर प्रणाली इस एसोसिएशन का पहले दिन से ही ध्येय रहा है। इस संबंध में एसोसिएशन ने पहली ही बैठक में आदरणीय सचिव महोदया के समक्ष इस संबंध में अनुरोध किया था। हर्ष का विषय है कि विभाग ने अपने स्तर पर इस परियोजना के लिए भारी-भरकम बजट स्वीकृत कर दिया है और हम आशा करते हैं कि विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा करने के उपरांत यह परियोजना लागू हो जाएगी और सवंर्ग के सभी अधिकारी अगले वर्ष अपनी एपीएआर ऑनलाइन प्रणाली में भर पाएंगे। इससे एपीएआर के गुम होने, विभाग तक समय पर न पहुंचने, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय पर एपीएआर न लिखने जैसी समस्याएं हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगी। इस प्रणाली के लागू होने के उपरांत डीपीसी के समय दस्तावेजों को एकत्र करने में लगने वाले अनावश्यक समय की भी बचत हो सकेगी।
4. एसोसिएशन के पंजीकरण की स्थिति: एसोसिएशन संगठन का पंजीकरण कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस संबंध में दिनांक 04 जून को साकेत कोर्ट में आवेदन कर दिया गया था। तदुपरांत संबंधित कार्यालय द्वारा आगामी औपचारिकताओंं के लिए विभिन्न विभागों को पत्र लिख दिए गए हैं। आशा है कि शीघ्र ही पंजीकरण संबंधी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हो जाएंगी और हमारा संगठन पंजीकृत हो जाएगा।
5. पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण: पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षणों को समय से आयोजित करने के संबंध में एसोसिएशन विभाग के अधिकारियों के निकट संपर्क में रहकर समय-समय पर स्मरण कराती रहती है। हम विभाग के अधिकारियों के आभारी हैं कि वे भी इस संबंध में सजगता से आगे बढ़ते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम में 29 सहायक निदेशकों तथा 4 कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों को शामिल किया गया है। इसके उपरांत वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों का भी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
6. ग्रेड वेतन संबंधी मामले की स्थिति: जैसा कि आप सभी को विदित है कि इस समय हमारे संवर्ग की एक साथी सुश्री बीनू के. बी. का ग्रेड वेतन संबंधी मामला एर्नाकुलम कैट में विचाराधीन है। इस मामले में विगत 5 अगस्त को सुनवाई हुई थी और मामले में 11 नवंबर को अंतिम निर्णय के लिए तारीख निश्चित की गई है। उधर कुछ और मामले देश के उच्च न्यायालयों में विचाराधीन हैं जिनके निर्णय के आलोक में एसोसिशन द्वारा कोई भी सुविचारित कदम उठाया जाएगा।
7. वर्ष 2022 के कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों का नियमितीकरण: वर्तमान में वर्ष 2019 के कुछ कनिष्ठ अधिकारियों का नियमितिकरण का मामला विभाग में विचाराधीन है। एसोसिएशन ने 2022 बैच के शीघ्र नियमितीकरण के संबंध में विभाग से अनुरोध किया है। कुछ ही समय में वर्ष 2022 के कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया :
1. श्री सौरभ आर्य, अध्यक्ष
2. श्रीमती विशाखा बिष्ट, उपाध्यक्ष
3. श्री विमल सिंह, उपाध्यक्ष
4. श्री सुनील चौरसिया, महासचिव
5. श्री अतुल कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव
6. श्री मुकेश कुमार सिन्हा, सदस्य
7. श्रीमती जोनिता बाली, सदस्य
8. श्री धर्मवीर, सदस्य
9. श्रीमती आशा, सदस्य
10. श्रीमती कल्पना सिंह, सदस्य
11. श्री निशांत शर्मा, सदस्य
12. श्रीमती मोनिका, सदस्य
13. श्री अंचल रूहेला, सदस्य