Pages

Saturday, 16 June 2012

वॉलंटियर बैठक सम्‍पन्‍न

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 15 जून, 2012 को दोपहर 1 बजे नॉर्थ ब्‍लॉक के निकट अनुवादक साथियों की एक बैठक सम्‍पन्‍न हुई. इस बैठक का मुख्‍य उद्देश्‍य चुनाव तथा चुनाव उपरांत विभिन्‍न कार्यों के लिए एक वॉलंटियर बेस तैयार करना था. बैठक में कुल 25 अनुवादकों ने भाग लिया जिन्‍होंने पूरी निष्‍ठा तथा नि:स्‍वार्थ भाव से संगठन की सेवा करने का आश्‍वासन दिया.  बैठक में भावी रणनीति के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. इसके अतिरिक्‍त कुछ अनुवादक मित्रों ने एसोसिएशन के विभिन्‍न पदों हेतु स्‍वयं का अथवा अपने साथियों का नाम प्रस्‍तावित किया जिन पर चर्चा की गई परंतु इन नामों के संदर्भ में कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया. इस विषय में अगली बैठक में चर्चा की जाएगी.  

2 comments:

  1. Dear Saurabh,This is a good sign that the translators fraternity is coming forward with rejuvenated enthusiasm and zeal for common cause.I look forward to u for better career prospects of translators of csols. Suresh C Chaturvedi

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete