प्रिय मित्रो, आज प्रात: एसोसिएशसन के प्रतिनिधियों की राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव, श्री डी. के. पांडेय जी के साथ कैडर की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. लगभग डेढ़ घंटा चली इस बैठक में प्रतिनिधियों ने कुछ महत्वपूर्ण विषयों की ओर श्री पांडेय का ध्यान आकृष्ट किया और इन विषयों पर अनुवादकों के पक्ष से अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. श्री पांडेय ने लगभग हर विषय में बहुत ही सकारात्मक रूख अपनाते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन एसोसिएशन को दिया है. एसोसिशन की ओर से विभिन्न मुद्दों पर एक प्रतिवेदन भी बैठक के दौरान श्री पांडेय को सौंपा गया है. अब कनिष्ठ अनुवादकों से वरिष्ठ अनुवादको ग्रेड में पदोन्नति संबंधी आदेश कुछ ही दिनों में जारी होने की आशा की जा सकती है :)
No comments:
Post a Comment