केन्द्रीय
सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक बैठक दिनांक 09 जनवरी, 2013 को अपराह्न 1.30 बजे नॉर्थ ब्लॉक
के निकट आयोजित की गई । इस बैठक में एसोसिएशन की आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत
चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
1.
संवर्ग में सहायक निदेशक (राजभाषा)
के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने तथा पहले से कार्यरत तदर्थ सहायक निदेशकों को
नियमित किए जाने के संबंध में मांग करना।
2.
कनिष्ठ अनुवादकों के लिए 4600 रू
ग्रेड पे की मांग संबंधी अभ्यावेदन का विभाग को शीघ्र सौंपा जाना ।
3. प्रस्तावित
नए भर्ती नियमों में सहायक निदेशक (राजभाषा) के पद पर सीधी भर्ती के नियम में
अनुवाद एवं कार्यान्वयन संबंधी अनुभव को अनिवार्य रूप से शामिल कराने हेतु पुन:
अनुरोध करना । उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन पूर्व में भी इस संबंध में एक प्रतिवेदन
विभाग को दे चुकी है।
4. जो
अनुवादक एवं तदर्थ सहायक निदेशक पहले एसोसिएशन की सदस्यता नहीं ग्रहण कर सके उनके
लिए उपाध्यक्ष श्री अवनी कर्ण के नेतृत्व
में एक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।
5.
आने वाले समय में एसोसिएशन के
संभावित व्यय के मद्देनज़र सभी अनुवादकों तथा तदर्थ सहायक निदेशकों से 1000 रू की
राशि अंशदान के रूप में एकत्र करना । जिन साथियों ने हाल ही में 1000 रू का अंशदान
दिया है उनसे यह राशि नहीं ली जाएगी ।
6. एसोसिएशन
एक साथ विभिन्न मोर्चों पर और अधिक प्रभावी रूप से कार्य कर सके इसके लिए एसोसिएशन
के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के
सदस्यों को शामिल करते हुए कुछ उप-समितियों का गठन किया गया है जिनका विस्तृत
विवरण शीघ्र ही यहां साझा किया जाएगा।
4600 ग्रेड पे की मांग सम्बन्धी अभिवेदन कब तक प्रस्तुत किये जाने की संभावना है?क्योकि इस मुद्दे पर विभाग भी अपना पूरा समय लेगा.
ReplyDelete