Pages

Monday, 30 March 2015

ग्रेड वेतन मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल, 2015 के लिए निर्धारित

प्रिय मित्रो, ब्‍लॉग की अंतिम पोस्‍ट के अनुसार ग्रेड वेतन मामले में दिनांक 26 मार्च, 2015 को सुनवाई होनी थी परंतु कोर्ट ने 25 मार्च को इसे स्‍थगित कर 27 मार्च के लिए निर्धारित कर दिया. 27 मार्च को इस मामले की सुनवाई एक डिवीजन बैंच के समक्ष होनी थी जिसमें विशेष रूप से केवल इसी मामले पर सुनवाई की जानी थी. परंतु 27 मार्च को भी समय रहते इस मामले पर सुनवाई न हो सकी और खंडपीठ ने अब इस मामले में 21 अप्रैल, 2015 को सुनवाई निर्धारित की है. 

1 comment:

  1. क्या अनुवादकों का gradepay 4600 करने का प्रस्ताव 7th paycommission के समक्ष रखा गया है. यदि नहीं तो इस ओर ध्यान देना आवश्यक है.क्योंकि JCM में कही इस मुद्दे को नहीं रखा जा रहा है.इस मुद्दे पर तुरन्त कार्यवाही अपेक्षित है.कृपया ध्यान दें.

    ReplyDelete