Pages

Thursday, 5 March 2015

वरिष्‍ठ अनुवादक के पद पर पदोन्‍नति हेतु वांछित दस्‍तावेज विभाग में अभी भी प्रतीक्षित

वर्ष 2009 बैच एवं उससे पूर्व के कुछ कनिष्‍ठ अनुवादकों की पदोन्‍नति के लिए राजभाषा विभाग ने एसीआर एवं विजीलैंस क्लियरेंस के दस्‍तावेज मांगे थे. मगर अभी भी तमाम साथियों के दस्‍तावेज विभाग के प्राप्‍त नहीं हुए हैं जिसके कारण पदोन्‍नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में विलंब हो रहा है. इसके लिए हमारी टीम द्वारा पूर्व में भी आपसे संपर्क किया गया है. जिन कार्यालयों को गलत पतों पर विभाग द्वारा पत्र जारी किए गए थे अब उन्‍हें सही पतों पर भेजा जा रहा है. कृपया निम्‍न अनुस्‍मारक के अनुसार तत्‍काल कार्रवाई करते हुए इन्‍हें राजभाषा विभाग पहुंचाना सुनिश्चित करें. कृपया अपने आस-पास कार्यरत संबंधित साथियों को सूचित करने का कष्‍ट करें. 
http://www.rajbhasha.gov.in/pdf/sewa2mar15.pdf

No comments:

Post a Comment