Pages

Friday, 1 May 2015

श्री संजय कुमार श्रीवास्‍तव राजभाषा विभाग के सचिव नियुक्‍त

पत्र सूचना कार्यालय द्वारा दिनांक 30.04.2015 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 1980 बैच के आईएएस अधिकारी श्री संजय कुमार श्रीवास्‍तव को राजभाषा विभाग का सचिव नियुक्‍त किया गया है। श्री संजय कुमार श्रीवास्‍तव, श्रीमती नीता चौधरी, आईएएस (यूपी:77) का स्‍थान लेंगे। 


उल्‍लेखनीय है कि श्री संजय कुमार श्रीवास्‍तव इससे पूर्व गोवा, दिल्‍ली सहित विभिन्‍न संघ शासित क्षत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे अपनी कार्यशैली और ईमानदार क्षवि के चलते प्रशासन में चर्चित रहे और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के पसंदीदा अधिकारी रहे. इसी कारण मुख्‍यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल अपने पिछले कार्यकाल के दौरान गृह मंत्रालय से उन्‍हें दिल्‍ली का मुख्‍य सचिव बनाए जाने का अनुरोध किया था. श्री श्रीवास्‍तव इससे पूर्व गोवा के मुख्‍य सचिव भी रह चुके हैं. देशभर के सभी अनुवादकों की अोर से नव नियुक्‍त सचिव श्री एस. के. श्रीवास्‍तव का राजभाषा विभाग में स्‍वागत है। हमें आशा ही नहीं बल्‍िक पूर्ण विश्‍वास है कि श्री संजय कुमार श्रीवास्‍तव वर्षों से उपेक्षित पड़े इस विभाग को अपने कुशल नेतृत्‍व से नई उंचाईयों पर पहुंचाएंगे। 




Press Information Bureau
Government of India
Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions
30-April-2015 19:27 IST

ACC appointments
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the following appointments:

(i) Shri Sanjay Kumar Srivastava, IAS (UT:80), in the cadre, as Secretary, Department of Official Language, Ministry of Home Affairs in the vacancy of Ms. Nita Choudhury, IAS (UP:77) (Retired). 

No comments:

Post a Comment