Pages

Friday, 28 June 2019

वर्ष 2018 की रिक्तियों के लिए राजभाषा विभाग का कार्यालय ज्ञापन जारी, दस्‍तावेज उपलब्‍ध कराकर करें विभाग की सहायता

दोस्‍तो, इस समय राजभाषा विभाग में वर्ष 2018 की रिक्तियों के लिए कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों को वरि. अनु. अधि. के पद पर पदोन्‍नत करने के प्रयास पूरी गंभीरता से किए जा रहे हैं. इस संबंध में आवश्‍यक दस्‍तावेजों को आमंत्रित किए जाने के विषय में विभाग ने कार्यालय ज्ञापन जारी कर दिया है. 


इधर हमारी टीम पिछले कई दिनों से वर्ष 2018 की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नत होने वाले कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर रही है. एक आश्‍चर्यजन स्थिति ये है कि पिछले कुछ दिनों में हमारे बार-बार अनुरोध के बावजूद बहुत से साथियों को इस बात का यक़ीन नहीं था कि उनकी पदोन्‍नति इतनी जल्‍दी हो सकेगी. आशा है राजभाषा विभाग के इस आदेश के बाद उन्‍हें यक़ीन हो गया होगा. कृपया अब देर न करें और तत्‍काल अपनी एपीएआर और सतर्कता निकासी रिपोर्ट राजभाषा विभाग तक पहुंचाने का कष्‍ट करें. अब आपकी पदोन्‍नति में ज्‍यादा देर नहीं है. ये दिलचस्‍प है कि वर्ष 2018 में लगभग 55 रि‍क्तियां है लेकिन अभी सभी लोग पदोन्‍नति के लिए पात्र नहीं हैं. जो लोग इस आदेश में छूट जाएंगे उनकी पदोन्‍नति भी वर्ष 2019 की रिक्तियों के एवज में बहुत जल्‍दी होगी. इसलिए बिना किसी संदेह के अपने दस्‍तावेज तैयार करें. आपके अधिकारी आपकी एपीएआर समय पर न लिख रहे हों या आपका विभाग आपकी सतर्कता रिपोर्ट में विलंब करे या कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो translationofficers@gmail.com पर संपर्क करें. हम भी आपका सहयोग करेंगे.

No comments:

Post a Comment