Pages

Friday, 28 June 2019

वर्ष 2018 की रिक्तियों के लिए राजभाषा विभाग का कार्यालय ज्ञापन जारी, दस्‍तावेज उपलब्‍ध कराकर करें विभाग की सहायता

दोस्‍तो, इस समय राजभाषा विभाग में वर्ष 2018 की रिक्तियों के लिए कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों को वरि. अनु. अधि. के पद पर पदोन्‍नत करने के प्रयास पूरी गंभीरता से किए जा रहे हैं. इस संबंध में आवश्‍यक दस्‍तावेजों को आमंत्रित किए जाने के विषय में विभाग ने कार्यालय ज्ञापन जारी कर दिया है. 


इधर हमारी टीम पिछले कई दिनों से वर्ष 2018 की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नत होने वाले कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर रही है. एक आश्‍चर्यजन स्थिति ये है कि पिछले कुछ दिनों में हमारे बार-बार अनुरोध के बावजूद बहुत से साथियों को इस बात का यक़ीन नहीं था कि उनकी पदोन्‍नति इतनी जल्‍दी हो सकेगी. आशा है राजभाषा विभाग के इस आदेश के बाद उन्‍हें यक़ीन हो गया होगा. कृपया अब देर न करें और तत्‍काल अपनी एपीएआर और सतर्कता निकासी रिपोर्ट राजभाषा विभाग तक पहुंचाने का कष्‍ट करें. अब आपकी पदोन्‍नति में ज्‍यादा देर नहीं है. ये दिलचस्‍प है कि वर्ष 2018 में लगभग 55 रि‍क्तियां है लेकिन अभी सभी लोग पदोन्‍नति के लिए पात्र नहीं हैं. जो लोग इस आदेश में छूट जाएंगे उनकी पदोन्‍नति भी वर्ष 2019 की रिक्तियों के एवज में बहुत जल्‍दी होगी. इसलिए बिना किसी संदेह के अपने दस्‍तावेज तैयार करें. आपके अधिकारी आपकी एपीएआर समय पर न लिख रहे हों या आपका विभाग आपकी सतर्कता रिपोर्ट में विलंब करे या कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो translationofficers@gmail.com पर संपर्क करें. हम भी आपका सहयोग करेंगे.

Tuesday, 25 June 2019

वर्ष 2017-18 की कुल 42 रिक्तियों के लिए आज डीपीसी संपन्‍न, आदेश शीघ्र ही


साथियो, वर्ष 2017-18 की कुल 42 रिक्तियों (वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी) लिए आज डीपीसी संपन्‍न हो गई है. शीघ्र ही आदेश जारी किए जाएंगे. एक लगभग असंभव कार्य आज संभव हो गया है. इस डीपीसी का होना अगली कुछ पदोन्‍नतियों के शीघ्रता से होने के लिए अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है. दरअसल 11 जून, 2019 को जब हम कुछ अनुवाद अधिकारियों की टीम शीघ्र पदोन्‍नतियों के सिलसिले में राजभाषा विभाग के अधिकारियों से मिली थी तो हमें सूचित किया गया कि अभी कुल 19 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के विभिन्‍न दस्‍तावेज प्रतीक्षित हैं और जब तक ये दस्‍तावेज विभाग को प्राप्‍त नहीं होंगे, अगली डीपीसी नहीं हो सकेगी. ये स्थिति अत्‍यंत निराशाजनक थी. 

तभी एक प्रतिनिधिमंडल तैयार कर विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों से मुलाक़ात की गई. चूंकि इन 19 लोगों में कई साथी दिल्‍ली से बाहर के कार्यालयों में तैनात थे इसलिए स्‍पष्‍ट था कि इन 19 लोगों के दस्‍तावेज विभाग को प्राप्‍त करने में काफी समय लगेगा और उधर अगले कुछ ही दिनों में विभाग के पास पहले से पहुंचे हुए दस्‍तावेजों की वैधता अवधि समाप्‍त हो जाएगी. एक बार फिर अगर 77 लोगों से सतर्कता निकासी रिपोर्ट मंगाने का सिलसिला शुरू होता तो इस डीपीसी का दिसंबर, 19 तक भी होना संभव नहीं था. नतीज़तन अगली पदोन्‍नतियों में भी विलंब होता. इन 19 में से कुछ मामले ऐसे भी थे कि जहां पूर्व में अपेक्षित दस्‍तावेज विभाग में रिसीव करवाए गए थे लेकिन अब वहां कोई रिकॉर्ड नहीं था. ऐसे मामलों को तत्‍काल संयुक्‍त सचिव महोदय के संज्ञान में लाया गया और डुप्‍लीकेट कॉपी तत्‍काल विभाग को उपलब्‍ध कराई गईं.

सभी अपेक्षित दस्‍तावेज मिलते ही डीपीसी करने के विभाग के अधिकारियों के आश्‍वासन के उपरांत हमारी टीम ने तीन दिनों के अंदर सभी अपेक्षित दस्‍तावेज राजभाषा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों को सौंप दिए थे. हम शुक्रगुज़ार हैं अपने हर उस साथी के प्रति जिसने अत्‍यंत कम समय में इस कार्य को संभव बनाने में हमारी मदद की. इस घटनाक्रम ने एक बार पुन: सिद्ध किया है कि यदि हम संगठित हैं तो कोई भी काम मुश्किल नहीं. अब हमें पूरा यकीन है कि हम सभी मिलकर न केवल वर्ष 2018 की रिक्तियों के लिए भी इसी तरह कम से कम वक्‍़त में डीपीसी को संभव बना सकेंगे बल्कि कई अन्‍य पिछड़ रहे कार्यों को भी जल्‍द से जल्‍द संपन्‍न करा सकेंगे.

इस त्‍वरित कार्रवाई के लिए हम विशेष रूप से विभाग के संयुक्‍त सचिव, श्री जे पी अग्रवाल और उप सचिव, श्री बी. एल. मीना के प्रति आभारी हैं.

Monday, 24 June 2019

वर्ष 2017-18 की रिक्तियों के लिए डीपीसी 25 जून को, वर्ष 2018 की रिक्तियों के लिए भी कार्रवाई शीघ्र

सभी अनुवाद अधिकारी साथियों को नमस्‍कार.


दोस्‍तो, हमने इस ब्‍लॉग को वर्ष 2012 में शुरू किया था. कई वर्ष खूब मेहनत की लेकिन बीच में किन्‍हीं अपरिहार्य कारणों से हमने यहां लिखना और कोई कार्य करना इस उम्‍मीद से बंद कर दिया था कि शायद आने वाले समय में संवर्ग के हालात बेहतर होंगे. लेकिन कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों और वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों की पदोन्‍नति में लगातार हो रहे अनावश्‍यक विलंब के कारण वर्षों से बाद संवर्ग के हित में कुछ कदम उठाने आवश्‍यक हो गए थे. हमारी टीम पिछले 15 दिनों से विभिन्‍न विषयों पर लगातार काम कर रही है. ये मंच आप सभी के साथ सहयोग, समन्‍वय और सूचनाओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने का माध्‍यम मात्र है. आप सभी से अनुरोध है कि स्‍वयं इस मंच से जुड़ें और अपने साथियों के संज्ञान में इस मंच को लाएं ताकि हम सभी मिलकर कुछ बेहतर कर सकें. आइये एक बार फिर सभी मिलकर अपने इस संवर्ग को बेहतर बनाने की दिशा में कुछ ठोस काम करें!

वर्ष 2017-18 की रिक्तियों के लिए कनि. अनुवाद अधिकारियों की पदोन्‍नति
हम अनुवाद अधिकारियों की टीम ने आज विभाग में अनुवाद अधिकारियों से जुड़े विभिन्‍न विषयों पर पुन: वरिष्‍ठ अधिकारियों से मुलाकात की. हर्ष का विषय है कि पिछले कुछ दिनों की मेहनत और आप सभी साथियों के सहयोग के परिणामस्‍वरूप वर्ष 2017-18 की रिक्तियों के लिए कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति के लिए विभागीय पदोन्‍नति समिति की बैठक दिनांक 25.06.2018 को होने जा रही है. वर्ष 2017-18 की रिक्तियों के लिए लगभग 42 पदों के लिए पदोन्‍नति की जानी है। इस पदोन्‍नति सूची में वर्ष 2006 के कुछ तदर्थ वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी तथा वर्ष 2009 बैच के कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी शामिल हैं. चूंकि इस सूची में वर्ष 2009 के सभी कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी शामिल नहीं हो पाएंगे इसलिए उन्‍हें वर्ष 2018 की रिक्तियों के लिए नियमित किया जाएगा.

दिसंबर, 2018 तक की रिक्तियों के लिए कनि. अनुवाद अधिकारियों की पदोन्‍नति
हमारे अनुरोध पर विभाग ने आश्‍वासन दिया है कि वर्ष 2017-18 की रिक्तियों के लिए पदोन्‍नति की कार्रवाई होते ही दिसंबर, 2018 तक की रिक्तियों के लिए कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर नियमित पदोन्‍नति के लिए कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और विभाग संबंधित कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से सतर्कता निकासी तथा एपीएआर आमंत्रित करेगा. अतएव वर्ष 2009, 2010 तथा 2011 के कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपनी वर्ष 2018-19 तक की एपीएआर तत्‍काल राजभाषा विभाग में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि पदोन्‍नति के लिए कार्रवाई किए जाते समय एपीएआर के कारण अनावश्‍यक विलंब न हो.