Pages

Saturday, 18 March 2023

22 फरवरी को संपन्‍न हुई कार्यकारिणी की तीसरी बैठक

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की तीसरी बैठक दिनांक 22 फरवरी, 2023 को एसोसिएशन के अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य की अध्‍यक्षता में उद्योग भवन स्थित इस्‍पात मंत्रालय के स्‍टील रूम में संपन्‍न हुई। 

इस बैठक में दिनांक 24 फरवरी, 2023 को आम सभा की पहली बैठक के आयोजन से पूर्व संवर्ग से जुड़े विभिन्‍न मामलों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्‍त इस बैठक में संवर्ग के विभिन्‍न ज्‍वलंत विषयों जैसे लंबे समय से रिक्‍त पड़े सहायक निदेशक के बैकलॉग पदों को भरे जाने, बैकलॉग वेेेकेंंसी के पदों के स्‍थायी समाधान तक इन पदों को तदर्थ पदोन्‍नति से भरे जाने, पदोन्‍नति पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रमों को ऑफलाइन माध्‍यम से समय से संचााालित किए जाने तथा एसोसिएशन के पंजीकरण के लिए कार्यालय की संभावनाओं, कोषाध्‍यक्ष की सहायता के लिए दो उप-कोषाध्‍यक्षों के चयन पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्‍त, हाल ही में फिजी में आयोजित विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन में हुई अव्‍यवस्‍थाओं पर विस्‍तार से चर्चा की गई। 

इसके अलावा, कुुछ नए मामलों में भविष्‍य की रूप रेखा तय करने के लिए भी सदस्‍यों ने विस्‍तार से चर्चा की। 







No comments:

Post a Comment