राजभाषा
विभाग में निदेशक (सेवा) के पद पर कार्यरत श्री बी. एल. मीणा राजभाषा विभाग को लंबी सेवा देने के बाद अपने मूल कैडर इंडियन
ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज में वापिस लौट रहे हैं। उनके एक और सेवा विस्तार की आशा सभी
को थी लेकिन दुर्भाग्य से यह संभव नहीं हो सका। श्री बी. एल. मीणा ने जिस समय
विभाग में सेवा प्रभाग की जिम्मेदारी ली उस समय सेवा संबंधी रिकॉर्ड और पदोन्नति
प्रक्रियाएं भारी अव्यवस्था की शिकार थीं। श्री मीणा के कार्यकाल में सेवा
प्रभाग की कार्यप्रणाली में काफी सुधार आया और कई लंबित मामलों का निपटान हुआ। इस
समय भी कई महत्वपूर्ण मामले संवर्ग के उत्थान के लिए विचाराधीन हैं जिनका श्री मीणा के रहते हुए शीघ्र समाधान की आशा एसोसिएशन को थी।
श्री मीणा को विशेष रूप से उनकी सहजता और सुलभता के लिए याद किया जाएगा। एक सहृदय अधिकारी के रूप में वे अनुवाद अधिकारियों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए सदैव उपलब्ध रहते थे। आदरणीय मीणा जी ने अपने परिश्रम से सबके हृदय मेंं स्थान बनाया।
एसोसिएशन श्री बी. एल. मीणा जी को उनकी नई पारी के लिए अनेक शुभकामनाएं देती है।
No comments:
Post a Comment