Pages

Monday, 6 November 2023

जेटीओ से एसटीओ की पदोन्‍नति हेतु 15 नवंबर तक दस्‍तावेज आमंत्रित

 

प्रिय साथियो,

कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति के सिलसिले में विभाग ने 15 नवंबर तक कुल 76 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के दस्‍तावेज आमंत्रित किए हैं। उल्‍लेखनीय है कि विभाग वर्ष 2023 की रिक्तियों के एवज में 18 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों को दिसंबर, 2022 में जारी पदोन्‍नति आदेश के माध्‍यम से पदोन्‍नत कर चुका है। अतएव वर्ष 2023 की शेष रिक्तियों तथा वर्ष 2024 की रिक्तियों के एवज में होने वाली पदोन्‍नति प्रक्रिया हेतु कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से दस्‍तावेज आमंत्रित किए गए हैं।


सभी संबंधित साथियों से अनुरोध है कि अविलंब अपने दस्‍तावेज राजभाषा विभाग को उपलब्‍ध कराएं ताकि समय रहते सभी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। एसोसिएशन के आग्रह पर उचित कार्रवाई के लिए हम विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों के आभारी हैं।







No comments:

Post a Comment