Pages

Wednesday, 27 December 2023

सहायक निदेशकोंं की डीपीसी संपन्‍न, अब आदेश का इंतज़ार

वर्ष 2023 की रिक्तियों के एवज में सहायक निदेशक की डीपीसी आज संघ लोक सेवा आयोग में संपन्‍न हो गई। इस वर्ष की लगभग 25 रिक्तियों के लिए वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी सहायक निदेशक के पद पर पदोन्‍न होंगे। 

उल्‍लेखनीय है कि ये रिक्तियां वर्ष 2023 की हैं। इस पूरे वर्ष विभिन्‍न कारणों से यह पदोन्‍नति प्रक्रिया विलंबित होती रही है। अब अंतत: वर्ष के आखिरी दिनों में डीपीसी होने से समय पर पदोन्‍नति आदेश का जारी होना और संबंधित अधिकारियों का अपने विभागों से कार्यमुक्‍त होना  चुनौतीपूर्ण विषय है। 

एसोसिएशन आशा करती है कि विभाग संबंधित अधिकारियों के संभावित आर्थिक नुकसान से बचाव के लिए हर संभव उपाय अवश्‍य करेगा। फिलहाल  पदोन्‍नत होने जा रहे सभी साथियों को हार्दिक बधाई और अग्रिम शुभकामनाएं। 

No comments:

Post a Comment