Pages

Monday, 26 February 2024

वर्ष 2024 की सहायक निदेशक की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नति के लिए दस्‍तावेज मांगे गए

वर्ष 2024 की सहायक निदेशक की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नति के लिए आज राजभाषा विभाग द्वारा कुल 58 वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से सतर्कता निकासी एवं छोटी-बड़ी शास्ति संबंधी दस्‍तावेज आमंत्रित करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। एसोसिएशन इस दिशा में कार्रवाई के लिए विभाग से विगत दिसंबर माह से ही लगातार आग्रह करती रही है। विभाग के अधिकारी भी इस पदोन्‍नति को लेकर गंभीर हैं। एसोसिएशन आशा करती है कि विभाग आगे भी इस प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने का प्रयास करेगा।  

सभी संबंधित वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से अनुरोध है कि इस संबंध में तत्‍काल अपेक्षित कार्रवाई करते हुए अपने दस्‍तावेज विभाग को उपलब्‍ध कराएं ताकि पदोन्‍नति की प्रक्रिया समय से पूरी हो सके।   

https://rajbhasha.gov.in/sites/default/files/sewa26feb2024.pdf 


 

No comments:

Post a Comment