Tuesday, 29 January 2013

आम सभा की बैठक 31 जनवरी को अपराह्न 1.30 बजे


केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की आम सभा की बैठक दिनांक 31.01.2013 को अपराह्न 1.30 बजे बोट क्‍लब पर आयोजित की जानी निर्धारित की गई है । इस बैठक में चर्चा एवं अनुमोदन के लिए निम्‍नलिखित विषय होंगे :-

1.       केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिशन के संविधान का अनुमोदन।
2.       संवर्ग के हित के लिए भविष्‍य की योजनाएं ।
3.       अध्‍यक्ष की अनुमति से अन्‍य महत्‍वपूर्ण मुद्दे ।

संवर्ग के सभी अनुवादकों (तदर्थ सहायक निदेशक सहित) से सहृदय निवेदन है कि वे उक्‍त बैठक में अवश्‍य ही उपस्थित हों ताकि स्‍वस्‍थ एवं सार्थक चर्चा हो सके ।

इस आशय का परिपत्र फेसबुक समूह  CSOLS   पर भी उपलब्‍ध है । 
https://www.facebook.com/groups/102662746540329/

Friday, 18 January 2013

सचिव, राजभाषा विभाग के साथ बैठक संपन्‍न


एसोसिएशन के एक 5 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमण्‍डल की आज शाम राजभाषा विभाग के सचिव श्री ए. के. जैन के साथ एक महत्‍वपूर्ण बैठक संपन्‍न हुई । इस बैठक में एसोसिएशन द्वारा सहायक निदेशक (राजभाषा) के पद पर शीघ्र ही तदर्थ पदोन्‍नति किए जाने - तदर्थ सहायक निदेशकों को नियमित किए जाने, कनिष्‍ठ अनुवादकों हेतु 4600 रू ग्रेड वेतन की मांग तथा नए भर्ती नियमों में संवर्ग के हित में संशोधन किए जाने संबंधी विभिन्‍न मांगों के संबंध में कुल तीन प्रतिवेदन सौंपे गए । उपर्युक्‍त तीनों विषयों पर सचिव महोदय के साथ विस्‍तार से चर्चा की गई । सचिव महोदय ने भी इन मुद्दों पर पूरी रूचि दिखाते हुए उन्‍हें गंभीरता से समझा और तीनों ही विषयों पर सकारात्‍मक कार्रवाई का आश्‍वासन देते हुए आवश्‍यक निदेश जारी कर दिए हैं ।

Friday, 11 January 2013

कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए महत्‍वपूर्ण निर्णय


केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक बैठक दिनांक 09 जनवरी, 2013 को अपराह्न 1.30 बजे नॉर्थ ब्लॉक के निकट आयोजित की गई । इस बैठक में एसोसिएशन की आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए:

1.    संवर्ग में सहायक निदेशक (राजभाषा) के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने तथा पहले से कार्यरत तदर्थ सहायक निदेशकों को नियमित किए जाने के संबंध में मांग करना।

2.    कनिष्ठ अनुवादकों के लिए 4600 रू ग्रेड पे की मांग संबंधी अभ्यावेदन का विभाग को शीघ्र सौंपा जाना ।

3.    प्रस्‍तावित नए भर्ती नियमों में सहायक निदेशक (राजभाषा) के पद पर सीधी भर्ती के नियम में अनुवाद एवं कार्यान्वयन संबंधी अनुभव को अनिवार्य रूप से शामिल कराने हेतु पुन: अनुरोध करना । उल्‍लेखनीय है कि एसोसिएशन पूर्व में भी इस संबंध में एक प्रतिवेदन विभाग को दे चुकी है।

4.    जो अनुवादक एवं तदर्थ सहायक निदेशक पहले एसोसिएशन की सदस्यता नहीं ग्रहण कर सके उनके लिए उपाध्यक्ष श्री अवनी कर्ण के नेतृत्व  में एक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।

5.    आने वाले समय में एसोसिएशन के संभावित व्यय के मद्देनज़र सभी अनुवादकों तथा तदर्थ सहायक निदेशकों से 1000 रू की राशि अंशदान के रूप में एकत्र करना । जिन साथियों ने हाल ही में 1000 रू का अंशदान दिया है उनसे यह राशि नहीं ली जाएगी ।

6.    एसोसिएशन एक साथ विभिन्न मोर्चों पर और अधिक प्रभावी रूप से कार्य कर सके इसके लिए एसोसिएशन के समस्त  पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों को शामिल करते हुए कुछ उप-समितियों का गठन किया गया है जिनका विस्तृत विवरण शीघ्र ही यहां साझा किया जाएगा।

7.    एसोसिएशन की आम सभा की बैठक दिनांक 31 जनवरी, 2013 को दोपहर 1 बजे बोट क्‍लब पर आयोजित होगी । 

Tuesday, 1 January 2013

सभी अनुवादक साथियों को नव वर्ष की मंगलकामनाएं

सभी अनुवादक मित्रों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. मित्रो एसोसिएशन का गठन ऐसे समय में हुआ जब चुनौतियों हमारे चारों तरफ मौजूद थीं. हर मोर्चे पर एक नई जंग की जरूरत थी. हमारा हौसला बढ़ाने वाले लोग कम थे और तोड़ने वाले ज्‍यादा. मगर आप सबका समर्थन और एसोसिएशन में विश्‍वास हमारा संबल बना रहा. जिस धैर्य के साथ आपने हमारा साथ दिया इसके लिए आज एसोसिएशन आपका तहे दिल से शुकिया करती है. अभी हम सबने मिलकर जो लड़ाई जीती है वह हमें आगामी प्रयासों के लिए और हौसला देती है. पूरी तस्‍वीर बदलने में वक्‍त जरूर लगेगा पर चीजें अब सही पथ पर आना शुरू हो चुकी हैं. हमें आशा है कि आने वाले समय में भी आप सभी इसी प्रकार धैर्यपूर्वक एसोसिएशन को अपना सहयोग देते रहेंगे. हम लडेंगे साथी और हर जंग जीतेंगे. पुन: आपको एवं आपके समस्‍त परिवार को नववर्ष की बहुत बहुत मंगलकामनाएं :)