Friday, 13 January 2023

सचिव महोदया को पहली प्रति भेंट कर एसोसिएशन के हिंदी कैलेंडर का वितरण प्रारंभ

नमस्‍कार मित्रो, आज का दिन अनूठा दिन है एसोसिएशन के लिए। एसोसिएशन ने एक अभिनव प्रयास करते हुए आप सभी की ओर से एक हिंदी कैलेंडर का प्रकाशन कराया है। हमारे लिए सौभाग्‍य की बात है कि इस कैलेंडर के वितरण का कार्य इसकी पहली प्रति राजभाषा विभाग की सचिव महोदया, श्रीमती अंशुली आर्या जी को भेट कर प्रारंभ किया गया है। एसोसिएशन की ओर से सचिव महोदया को नव वर्ष और मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी गईं। सचिव महोदया ने भी पूरे संवर्ग के लिए शुभकामनाएं व्‍यक्‍त की हैं।

इसके उपरांत दूसरी प्रति आदरणीय संयुक्‍त सचिव महोदया, श्रीमती मीनाक्षी जौली जी को भेंट की गई। दोनों वरिष्‍ठ अधिकारियों ने एसोसिएशन के इस प्रयास की सराहना की। इसके उपरांत राजभाषा विभाग के समस्‍त अधिकारियों को भी इसकी प्रतियां भेंट की गईं। 

सचिव महोदया को कैलेंडर की प्रति भेंट करते हुए अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य एवं अन्‍य पदाधिकारी

कलेंडर का वितरण कार्यक्रम

प्रथम चरण (13.01.2022 से 20.01.2022)

मित्रो, इसकी एक-एक प्रति आप सब तक भी पहुंचेगी। इसके लिए एक सुव्‍यवस्थित कार्य योजना बनाई गई है। एसोसिएशन के उपाध्‍यक्ष श्री विमल सिंह, कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी इस वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। वितरण के प्रथम चरण में दिनांक 13.01.2022 से 20.01.2022 के दौरान एसोसिएशन की टीम आप तक कलेंडर के साथ पहुंचेगी। आपको सिर्फ इतना करना है कि व्‍हाट्सएप ग्रुप में साझा किए गए फॉर्म में अपने कार्यालय के कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी से निदेशक स्‍तर तक के अधिकारियों का विवरण भरकर तैयार रखें। हमारी टीम के पहुंचते ही यह फॉर्म उन्‍हें दे दें और संवर्ग के सभी सदस्‍यों के लिए कैलेंडर प्राप्‍त कर लें।


द्वितीय चरण (23.01.2022 से 31.01.2022)

प्रथम चरण में जिन कार्यालयों को कैलेंडर प्राप्‍त नहीं हुआ हो, उन कार्यालयों से कोई भी एक सदस्‍य निम्‍न दो वितरण केंद्रों पर आकर निर्धारित प्रपत्र में सूचनाएं उपलब्‍ध कराकर अपने सभी साथियों के लिए कलेंडर प्राप्‍त कर सकते हैं। बिना फॉर्म के कैलेंडर उपलब्‍ध नहीं कराया जाएगा। 

वितरण केंद्र:

1. एसोसिएशसन का कार्यालय : श्री सौरभ आर्य, अध्‍यक्ष, कक्ष संख्‍या, 66, निकट द्वार सं. 5, राजभाषा प्रभाग, इस्‍पात मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्‍ली। फोन: 9711337404

2. नोडल कार्यालय : श्री विमल सिंह, उपाध्‍यक्ष, कक्ष सं. 116 ए, प्रथम तल, सूचना प्रसारण मंत्रालय, शास्‍त्री भवन, नई दिल्‍ली। फोन: 8604905522

वितरण केंद्र दिनांक 23 जनवरी, 2023  से ही प्रभावी होंगे। कृपया आने से पूर्व ऊपर दिए नंबरों पर संपर्क अवश्‍य कर लें।

दिल्‍ली से बाहर स्थित साथियों की प्रतियां एसोसिएशन के कार्यालय में सुरक्षित रहेंगी। वे जब भी दिल्‍ली आएं अपनी प्रति एसोसिएशन के कार्यालय से प्राप्‍त कर सकते हैं।

आज इस अवसर पर अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य के साथ-साथ श्री विमल सिंह, उपाध्‍यक्ष, श्री सुनील चौरसिया, महासचिव, श्री अतुल कुमार तिवारी, संयुक्‍त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्‍य श्री संतोष जायसवाल, श्रीमती मोनिका गौतम एवं श्री शुभम रामावत भी मौजूद थे। आपका कलेंडर आप सभी को समर्पित 🙏





Monday, 9 January 2023

अनुवादक एसोसिएशन आज से 'अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन'



मित्रो, आज का दिन एसोसिएशन के इतिहास में बहुत महत्‍वपूर्ण है। आज से एसोसिएशन का परिवर्तित होकर 'केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन' हो गया है। चूंकि चुनाव की पूरी प्रक्रिया एसोसिएशन के पुराने नाम पर ही हुई थी इसलिए नई एसोसिएशन ने भी अपना कार्य पुराने नाम के साथ ही शुरू किया। परंतु संवर्ग के अनुवाद अधिकारियों के पदनामों में परिवर्तन के उपरांत एसोसिएशन का पुराना नाम प्रासंगिक नहीं रह गया था और इसके नाम में परिवर्तन करना चुनाव के समय से ही टीम प्रतिबद्ध की अभिलाषा थी। एसोसिएशन की कार्यकारिणी इस परिवर्तन का पहले ही अनुमोदन कर चुकी थी परंतु यह कार्य विधिवत रूप से आम सभा द्वारा किया जाना अपेक्षित था। 

ऐसे ही कुछ अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण कार्योें को संपन्‍न करने के लिए 10 जनवरी, 23 को आम सभा की बैठक आयोजित करने की घोषणा की गई थी। परंतु गणतंत्र दिवस सबंधी सुरक्षा कारणों और आसन्‍न बजट सत्र को देखते हुए यह बैठक मध्‍य फरवरी तक संभव नहीं है। इसी कारणवश आम सभा को स्‍थगित किया गया है। इस दौरान एसोसिएशन एक छोटा सा अभिनव प्रयास करने जा रही है जिसमें एसोसिएशन का नाम स्थायी रूप से लिखा जाना आवश्यक होगा। 

ये इसलिए भी आवश्यक था कि हमारे अभ्यावेदनों, पत्रों आदि में नाम के विरोधाभास के कारण भविष्य में कोई तकनीकी अड़चनें न खड़ी हों। यह हम सबके हित में है कि नाम की यह दुविधा जल्द से जल्द दूर हो जाए। तदनुसार संविधान और बाई लॉज में भी नाम का संशोधन किया जाएगा। कुछ और संशोधन भी किए जाने हैं, जो आमसभा की विधिवत बैठक के उपरांत ही किए जाएंगे। फिलहाल सिर्फ नाम का परिवर्तन किया जाना था।

अब समय बदल रहा है। आज तकनीक ने हमें ऐसे मंच उपलब्ध करा दिए हैं जिनसे हम असाधारण परिस्थितियों में त्वरित और समावेशी निर्णय ले सकते हैं। इस‍लिए तय किया गया कि इस असाधारण परिस्थिति में आम सभा का किसी ऑनलाइन मंच पर आह्वान किया जाए और डिजीटल प्‍लेटफॉर्म पर सभी सदस्‍यों की सहमति से निर्णय लिया जाए। तदनुसार, दिनांक 07.01.2023 को संवर्ग के व्‍हाट्सएप ग्रुप में एसोसिएशन द्वारा एक प्रस्‍ताव सदस्‍यों के समक्ष रखा गया कि 'क्‍या एसोसिएशन का नाम अनुवादक एसोसिएशन से परिवर्तित कर अनुवाद अधिकारी एसोसएिशन कर दिया जाए ? सभी सदस्‍यों को ऑनलाइन वोटिंग का विकल्‍प दिया गया। जिस पर संवर्ग के कुल 186 सदस्‍यों ने प्रस्‍ताव के पक्ष में मददान किया। हर्ष का विषय है कि इसमें संवर्ग के एक भी साथी को आपत्ति नहीं थी। प्रस्ताव के पक्ष में 100% मतदान हुआ। 

इस प्रकार आज से आपकी एसोसिएशन का नाम केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन हुआ और एसोसिएशन के नाम से अनुवादक शब्द हमेशा के लिए हट गया है।

जिन्होंने इस प्रक्रिया में भाग लिया, एसोसिएशन उन सभी साथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करती है। सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स, एसोसिएशन के लैटर हैड, ब्लॉग, लोगो सहित अन्य दस्तावेजों में तदनुसार परिवर्तन किया जा रहा है और राजभाषा विभाग को तत्‍संबंधी सूचना प्रेषित की जा रही है। 



Tuesday, 3 January 2023

सहायक निदेशक की पदोन्‍नति में अब न हो विलंब...

 

नमस्‍कार मित्रो, वर्ष 2022 की समाप्ति संवर्ग के विभिन्‍न स्‍तरों पर पदोन्‍नति आदेशों के साथ हुई परंतु संवर्ग की रीढ़ माने जाने वाले सहायक निदेशक (रा.भा.) के पदों पर वर्ष 2022 की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नति अंतत: 2022 के अंत तक भी संभव न हो सकी। इसकी एसोसिशन को बहुत पीड़ा है। दरअसल, पूर्व में पदोन्‍नति की प्रतीक्षा सूची वाले कुछ वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों का प्रशिक्षण न होना बाधा बना। ऐसे मामलों में डीओपीटी से छूट मांगी गई। छूट प्राप्‍त होने के उपरांत विभाग द्वारा पदोन्‍नति प्रस्‍ताव यूपीएससी को भेजा गया और दिसंबर माह में डीपीसी की डेट का अनुरोध किया गया। परंतु यूपीएससी में तमाम अन्‍य संवर्गों के पहले से सूचीबद्ध मामलों के कारण अभी तक इस मामले को कोई डेट नहीं दी जा सकी। मामला अभी भी यूपीएससी में डीपीसी की डेट के लिए प्रतीक्षाधीन है। आशा है जल्‍द ही यह डीपीसी संपन्‍न होगी। 

इधर राजभाषा विभाग ने वर्ष 2023 की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नति हेतु दिनांक 17 अक्‍टूबर, 2022 एवं अब 29 दिसंबर, 2022 को जारी कार्यालय ज्ञापन के माध्‍यम से सहायक निदेशक (रा.भा.) के पद पर नियमित पदोन्‍नति के लिए विचाराधीन क्षेत्र में शामिल वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से आवश्‍यक दस्‍तावेज मांगे हैं। इस संबंध में एसोसिएशन ने दिनांक 30 दिसंबर, 2022 की ब्‍लॉग पोस्‍ट के माध्‍यम से सभी संबंधितों से तत्‍काल कार्रवाई का अनुरोध किया था। इस संबंध में कोई अनावश्‍यक विलंब न हो इसके लिए एसोसिएशन राजभाषा विभाग के साथ समन्‍वय कर रही है और सभी संबंधितों के दस्‍तावेज समय पर पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधितों के साथ अलग व्‍हाट्सएप ग्रुप के माध्‍यम से निरंतर संपर्क में रहेगी।

उपर्युक्‍त दोनों कार्यालय आदेशों में शामिल सभी वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से अनुरोध है कि आप सभी अपने दस्‍तावेज अविलंब राजभाषा विभाग को पहुंचाना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी साथी को कहीं कोई परेशानी हो तो एसोसिशन के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। सभी सातों पदाधिकारी उस व्‍हाट्सएप ग्रुप में मौजूद रहेंगे।

कृपया सभी संबंधित वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी इस ग्रुप से जुड़ने का कष्‍ट करें:

https://chat.whatsapp.com/EjUH9WysUmlJIAa3zOv1xG