Pages

Tuesday, 29 May 2012

कनिष्‍ठ अनुवादकों के लिए महत्‍वपूर्ण



केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा संवर्ग का पुनर्गठन होने के उपरांत कनिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड से वरिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड में पदोन्‍नति के लिए राजभाषा विभाग द्वारा नीचे दिए गए पत्र द्वारा कनिष्‍ठ अनुवादकों से उनकी शास्ति एवं सत्‍यनिष्‍ठा संबंधी प्रमाण पत्र मांगे हैं. सभी अनुवादक साथियों से अनुरोध है कि यथाशीघ्र उपर्युक्‍त पर कार्रवाई कर अपने विवरण राजभाषा विभाग को भिजवाएं. कृपया नीचे दिए गए लिंक को देखें - 

http://www.rajbhasha.nic.in/sewa8may12.pdf

1 comment: