Pages

Tuesday, 29 May 2012

ई.आर. शीट डाटा एन्‍ट्री हेतु अधिकारियों / कर्मचारियों के सेवा संबंधी विवरण

राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा सेवा संवर्ग से जुडे समस्‍त अधिकारियों / कर्मचारियों से उनके सेवा संबंधी विवरण ई.आर. शीट डाटा एन्‍ट्री के लिए बार-बार पत्र के माध्‍यम से मांगे गए हैं. परंतु अभी भी अधिकांश अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा यह विवरण राजभाषा विभाग को प्रेषित नहीं किया गया है. हम यहां 1 फरवरी के मूल पत्र को सुलभ संदर्भ के लिए लिंक द्वारा प्रस्‍तुत कर रहे हैं. कृपया इसे यथाशीघ्र अपने कार्यालय से सत्‍यापित करवाकर राजभाषा विभाग को भेजने की व्‍यवस्‍था करें. यह विवरण वरीयता सूची के अद्यतनीकरण करने, कनिष्‍ठ अनुवादकों से वरिष्‍ठ अनुवादकों के पद पर पदोन्‍नति करने के लिए अत्‍यंत आवश्‍यक है. 
http://www.rajbhasha.nic.in/sewa1feb12.pdf 

No comments:

Post a Comment