Pages

Tuesday, 29 January 2013

आम सभा की बैठक 31 जनवरी को अपराह्न 1.30 बजे


केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन की आम सभा की बैठक दिनांक 31.01.2013 को अपराह्न 1.30 बजे बोट क्‍लब पर आयोजित की जानी निर्धारित की गई है । इस बैठक में चर्चा एवं अनुमोदन के लिए निम्‍नलिखित विषय होंगे :-

1.       केन्‍द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिशन के संविधान का अनुमोदन।
2.       संवर्ग के हित के लिए भविष्‍य की योजनाएं ।
3.       अध्‍यक्ष की अनुमति से अन्‍य महत्‍वपूर्ण मुद्दे ।

संवर्ग के सभी अनुवादकों (तदर्थ सहायक निदेशक सहित) से सहृदय निवेदन है कि वे उक्‍त बैठक में अवश्‍य ही उपस्थित हों ताकि स्‍वस्‍थ एवं सार्थक चर्चा हो सके ।

इस आशय का परिपत्र फेसबुक समूह  CSOLS   पर भी उपलब्‍ध है । 
https://www.facebook.com/groups/102662746540329/

5 comments:

  1. कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए महत्‍वपूर्ण निर्णयों का जानकारी सभी के संज्ञान में लाने का कष्ट करें

    धन्यवाद

    डाक्टर विजय शर्मा

    ReplyDelete
  2. कृप्याट बैठक में लिए गए निर्णयों का जानकारी सभी के संज्ञान में लाने का कष्ट करें
    धन्यटवाद

    डाक्टार विजय शर्मा

    ReplyDelete
  3. पुन अनुरोध है कि कृप्या 31 जवनरी 2013 की बैठक में लिए गए निर्णयों का जानकारी सभी के संज्ञान में लाने का कष्ट करें

    धन्यवाद

    डाक्टार विजय शर्मा

    ReplyDelete
  4. कनिष्ठ अनुवादकों हेतु 4600 रू. ग्रेड वेतन संबंधी मामला:
    इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा दिए गए प्रतिवेदन पर राजभाषा विभाग के सचिव महोदय द्वारा फाईल वित मंत्रालय को प्रेषित कर दी गई है क्‍या या नहीं कृपया अवगत करवाएं

    Dr. Vijay Sharma

    ReplyDelete
  5. कनिष्ठ अनुवादकों हेतु 4600 रू. ग्रेड वेतन संबंधी मामला:
    इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा दिए गए प्रतिवेदन पर राजभाषा विभाग के सचिव महोदय द्वारा फाईल वित मंत्रालय को प्रेषित कर दी गई है क्‍या या नहीं कृपया अवगत करवाएं

    Dr. Vijay Sharma

    ReplyDelete