Pages

Monday, 7 April 2014

कैट प्रिंसीपल बैंच में आज अवकाश, ग्रेड वेतन संबंधी केस में अगली कार्रवाई 26 अप्रैल, 2014 को

प्रिय मित्रो, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कनिष्‍ठ अनुवादकों हेतु 4600 ग्रेड वेतन की मांग संबंधी सीएसअोएलएस के अनुवादकों के केस में आज 7 अप्रैल की तारीख तय थी. परंतु कैट के अादेशानुसार आज न्‍यायालय में अवकाश रहा और आज के दिन निर्धारित सभी मामले में 26 अप्रैल 2014 (शनिवार) को सुनवाई होगी. इस संबंध में प्रिंसीपल बैंच द्वारा जारी किया गया नोटिस इस प्रकार है : 

4 comments:

  1. 26 तारीख को क्या हुआ कोइ बताएगा.

    ReplyDelete
  2. What happened on 26th April? Any news on the latest development? Please inform.

    ReplyDelete
  3. any progress on the hearing 4600gp 90 26/4/2014 pl inform the latest

    ReplyDelete
  4. महोदय,
    26 अप्रैल को जो सुनवाई होनी थी, उसका क्‍या हुआ। काेई नतीजा निकला या फिर से तारीख टल गई। कृपया स्‍पष्‍ट करने का कष्‍ट करें। धन्‍यवाद।
    आर. रामेश्‍वर राव,
    हिन्‍दी अनुवादक,
    आकाशवाणी, विशाखपट्टणम।

    ReplyDelete