Pages

Friday, 16 May 2014

4600 केस में अगली तारीख 15 जुलाई, 2014 निर्धारित

प्रिय मित्रो, 
कनिष्‍ठ अनुवादकों हेतु कैट में विचाराधाीन 4600 ग्रेड पे वेतन संबंधी मामले में अगली तारीख 15 जुलाई, 2014 निर्धारित हुई है. सरकारी वकील निरंतर अदालत से समय मांग रहे हैं....अभी तक वित्‍त मंत्रालय अथवा राजभाषा विभाग द्वारा कोई उत्‍तर कोर्ट में प्रस्‍तुत नहीं किया गया है. 

11 comments:

  1. सूचना के लिए धन्‍यवाद। फिलहाल यही कहा जा सकता है ''तारीख पे तारीख''।

    ReplyDelete
  2. 'तारीख पे तारीख ' देखकर लगता है कि सरकार बिलकुल भी पक्ष मे नहीं है। इनका मकसद मामले को पे कमीशन तक टालना है...और फिर आगे तो ईश्वर ही जाने। इरादे कदापि नेक नहीं हैं...

    ReplyDelete
    Replies
    1. छेत्री साहब, बदकिस्‍मती से राजभाषा हिन्‍दी से जुडे कर्मियों को कुछ ज्‍यादा ही धीरज धरना पडता है। अपने पेशे से भी हमारी मानसिकता काफी हद तक संयम बरतने वाली जैसे बन गई है। हम अपने विचारों काे न किसी पर थोप सकते हैं और न ही हमसे निगलते बनता है। बस इस बात की फिक्र महसूस होती है कि कहीं संयम का पुल न टूट जाए। चलिए देखते हैं कि आगे क्‍या होता है।

      Delete
  3. राव साहाब, धीरज धरिए | धीरज का फल......... | हमारे भी "अच्छे दिन आएंगे" |

    ReplyDelete
  4. वरिष्ठ अनुवादकों पदोन्नति के सम्बंध में कोई सूचना भी नहीं आ रही है!

    ReplyDelete
  5. मैडम मुझे नहीं लगता कि इस मामले को पे कमीशन को रिफर किया जाएगा क्‍याेंकि इस पर टी.पी. लीना जी के केस में पहले ही सर्वोच्‍च्‍ा न्‍यायालय का ऑर्डर हो चुका है। हॉं, टालने वाली बात बिल्‍कुल साफ नज़र आ रही है। 5500 के मामले में भी सरकार की यही नीयत दीख रही है।

    ReplyDelete
  6. अनुवादक मंच के पदाधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि वह माननीय गृह मंत्री आदरणीय राजनाथ सिंह जी को वस्तु स्थिति से अवगत करवाएं
    धन्य वाद

    डा विजय शर्मा

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय विजय जी, अनुवादक मंच अभी मात्र एक वर्चुअल मंच है इसका आधिकारिक रूप से कोई अस्तित्‍व नहीं है.....परंतु सरकार के साथ प्रभावी रूप से संवाद की दिशा में गंभीरता से विचार किया जा रहा है. दुर्भाग्‍यवश अनुवादक संघ के लिए यह विषय प्राथमिकता में कभी नहीं रहा....मगर जल्‍द ही कोई न कोई रास्‍ता निकलेगा.

      Delete
  7. प्रिय महोदय

    आदरणीय आर्य जी लगता है कि अनुवादक संघ में अब कम रुचि लेने लगे हैं
    कोई नई गतिविधि संघ की ओर से नहीं दिखाई दे रही आदरणीय मंत्री महोदय श्री राजनाथ
    जी से बातचीत संघ द्वारा की जाए तो बेहतर रहेगा ।


    सादर सहित

    डा विजय शर्मा

    ReplyDelete
  8. efforts should be made to meet homeministrer rajnath singh particularly by the jhts located in delhibelonging to sub ordiante offices about pay scale issuelike 5500 scale and 4600 gp and formation of subordinate official language service onpar with csols to increase the promotional opportunities under the dept, official language ,pl submit represenations to7th cpc by 31st july 2014 about theabove problems and creation of subordiante official language service since the subrodiante statisticalservicecreatedunder ministry ofstatistics covering around 43 departments increased promotional opportunities and better service conditions and payscale benefits

    ReplyDelete
  9. इस बार मैं विजय शर्मा जी के विचारों से एकमत हूँ क्‍योंकि मेरा मानना है कि माननीय गृह मंत्री महोदय श्री राजनाथ सिंह जी हिन्‍दी आैर हिन्‍दी कर्मियों के प्रति सकारात्‍मत सोच रखने वाले व्‍यक्ति हैं । ऐसी स्थिति न पहले कभी थी और न ही आगे कभी आने की संभावना है। उनसे मिलकर राजभाषा सेवियों की व्‍यथा और दुदर्शा के बारे में चर्चा करना हमारी रणनीति का मुख्‍य अंग होना चाहिए।

    ReplyDelete