Pages

Monday, 30 March 2015

ग्रेड वेतन मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल, 2015 के लिए निर्धारित

प्रिय मित्रो, ब्‍लॉग की अंतिम पोस्‍ट के अनुसार ग्रेड वेतन मामले में दिनांक 26 मार्च, 2015 को सुनवाई होनी थी परंतु कोर्ट ने 25 मार्च को इसे स्‍थगित कर 27 मार्च के लिए निर्धारित कर दिया. 27 मार्च को इस मामले की सुनवाई एक डिवीजन बैंच के समक्ष होनी थी जिसमें विशेष रूप से केवल इसी मामले पर सुनवाई की जानी थी. परंतु 27 मार्च को भी समय रहते इस मामले पर सुनवाई न हो सकी और खंडपीठ ने अब इस मामले में 21 अप्रैल, 2015 को सुनवाई निर्धारित की है. 

Thursday, 19 March 2015

ग्रेड वेतन केस मामले की सुनवाई 26 मार्च, 2015 के लिए निर्धारित

प्रिय मित्रो, 
कनिष्‍ठ अनुवादकों से संबंधित ग्रेड वेतन केस में कथित रूप से न्‍यायधीश महोदय के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई एक बार फिर एक हफ्ते के लिए टल गई है। पिछले दो अवसरों से कोर्ट संख्‍या 4 के सभी मामले इसी प्रकार अगली तारीखों के लिए स्‍थगित हो रहे हैं। इस केस में अब अगली सुनवाई 26 मार्च, 2015 (गुरूवार) के लिए निर्धारित हुई है। 

Friday, 13 March 2015

12 मार्च, 2015 की सुनवाई अब 19 मार्च, 2015 के लिए स्‍थगित

प्रिय मित्रो, 
अनुवादकों के ग्रेड वेतन से संबंधित मामले में दिनांक 12 मार्च, 2015 को सुनवाई आगे बढ़नी थी. परंतु किन्‍हीं अपरिहार्य कारणों से कैट न्‍यायालय में कोर्ट संख्‍या 4 में सुनवाई के लिए निर्धारित मामले स्‍थगित कर दिए गए. इसी क्रम में हम अनुवादकों के केस में अब 19 मार्च, 2015 (गुरूवार) को सुनवाई की जाएगी. 

(सूचना विलंब से दिए जाने के लिए हमें अत्‍यंत खेद है) 

Thursday, 5 March 2015

ग्रेड वेतन मामले में अगली तारीख 12 मार्च, 2015 निर्धारित

प्रिय मित्रो, कनिष्‍ठ अनुवादकों से संबंधित ग्रेड वेतन मामले में आज कैट के कोर्ट संख्‍या 1 में जस्टिस रफ़तआलम और जस्टिस बीरेन्‍द्र सिन्‍हा के समक्ष मामले की सुनवाई आगे बढ़ी. पिछली तारीख पर अदालत ने सरकारी पक्ष को अपनी बात रखने का एक और अवसर प्रदान किया था जिस पर सरकारी वकील को लिखित रूप में अपना पक्ष प्रस्‍तुत करना था. सरकारी वकील ने आज न्‍यायधीशों के समक्ष ही यह दस्‍तावेज अनुवादकों की ओर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता को सौंपे. मामले पर आगे कार्रवाई को बढ़ाते हुए बैंच ने टिप्‍पणी की कि चूंकि पिछली तारीख 12 फरवरी, 2015 को यह मामला कोर्ट संख्‍या 4 में अन्‍य न्‍यायधीशों के समक्ष सुनवाई के लिए आया था इसलिए इस मामले को आगे भी उसी बैंच द्वारा सुना जाना चाहिए. इस पर अनुवादकों की अोर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता द्वारा जल्‍दी से जल्‍दी की कोई तारीख दिए जाने के आग्रह को स्‍वीकार करते हुए माननीय न्‍यायधीशों ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगले सप्‍ताह में ही 12 मार्च, 2015 की तारीख निर्धारित की है. यह यकीनन हम सबके धैर्य और परिश्रम की परीक्षा है मगर आशा है कि यह पूरी कार्रवाई जल्‍द से जल्‍द संपन्‍न होगी. 

वरिष्‍ठ अनुवादक के पद पर पदोन्‍नति हेतु वांछित दस्‍तावेज विभाग में अभी भी प्रतीक्षित

वर्ष 2009 बैच एवं उससे पूर्व के कुछ कनिष्‍ठ अनुवादकों की पदोन्‍नति के लिए राजभाषा विभाग ने एसीआर एवं विजीलैंस क्लियरेंस के दस्‍तावेज मांगे थे. मगर अभी भी तमाम साथियों के दस्‍तावेज विभाग के प्राप्‍त नहीं हुए हैं जिसके कारण पदोन्‍नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में विलंब हो रहा है. इसके लिए हमारी टीम द्वारा पूर्व में भी आपसे संपर्क किया गया है. जिन कार्यालयों को गलत पतों पर विभाग द्वारा पत्र जारी किए गए थे अब उन्‍हें सही पतों पर भेजा जा रहा है. कृपया निम्‍न अनुस्‍मारक के अनुसार तत्‍काल कार्रवाई करते हुए इन्‍हें राजभाषा विभाग पहुंचाना सुनिश्चित करें. कृपया अपने आस-पास कार्यरत संबंधित साथियों को सूचित करने का कष्‍ट करें. 
http://www.rajbhasha.gov.in/pdf/sewa2mar15.pdf