Pages

Friday, 15 May 2015

ग्रेड वेतन केस में सुनवाई 18 मई, 2015 को

प्रिय मित्रो, आप सबको विदित ही है कनिष्‍ठ अनुवादकों हेतु 4600 ग्रेड वेतन केस में 14 मई, 2015 को सुनवाई निर्धारित थी. परंतु कैट द्वारा मामले की सुनवाई से एक दिन पूर्व जारी की जाने वाली कॉज लिस्‍ट में  इस मामले को 14 मई के स्‍थान पर 15 मई, 2015 को सुना जाना तय किया गया एवं पुन: 14 मई, 2015 को जारी कॉज लिस्‍ट के मुताबिक इसे स्‍थगित करते हुए 18 मई, 2015 (सोमवार) के लिए तय कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment