Pages

Tuesday, 19 May 2015

ग्रेड वेतन केस में सुनवाई 26 मई, 2015 को

ग्रेड वेतन मामले में कल 18 मई, 2015 को भी दुर्भाग्‍यवश सुनवाई संभव नहीं हो सकी. अब इस मामले में अगली तारीख 26 मई, 2015 (मंगलवार) निर्धारित की गई है. 

3 comments:

  1. तारीख पर तारीख पता नहीं यह सिलसिला खत्म कब होगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. कोर्ट के मामले बस इसी तरह न जाने कितने सालों तक खिंचते चले जाते हैं। यूँ मानकर चलिए कि इन मामलों में अक्‍सर संयम और विश्‍वसास की परीक्षा ली जाती है। सूखद बात यह है कि जंग तो अब छिड चुकी है और हमें हार नहीं मानना है, फिर चाहे तारीख पे तारीख ही क्‍यों न बदलती चली जाएं। हमें डट कर खडे रहना है, टस से मस नहीं होना है जब तक कि हम परिणाम के आखिरी छोर तक न पहुँच जाएं। देखिए शायद आज कुछ होता हो। सभी साथी आशा और विश्‍वास कायम रक्‍खें।

      Delete
  2. प्रिय साथियों, आज सुनवाई की जानकारी यथाशीघ्र अपडेट करने का कष्ट करें.

    ReplyDelete