केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक
एसोसिएशन
पत्र क्रमांक संख्या 20/2012 दिनांक :
18/06/2012
निर्वाचन-सूचना
केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक
एसोसिएशन के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि एसोसिएशन के चुनाव दिनांक 17-07-2012,
मंगलवार को उद्योग भवन के द्वार संख्या 14 के नजदीक कमरा संख्या बी-32
(सी.एस.सी.एस की एसोसिएशन का कक्ष) में प्रात: 10.30 बजे से सांय 4:30 बजे तक
होंगे । श्री सत्यपाल, सहायक निदेशक (रा.भा.) आर्थिक कार्य विभाग, वित्त
मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली निर्वाचन अधिकारी होंगे । निर्वाचन का
कार्यक्रम निम्नवत होगा :
1. नामांकन पत्र
दाखिल करने की तारीख : 21 जून,
2012 से 28 जून 2012 तक
2. नाम वापस लेने की तारीख : 29 जून, 2012
3. नामांकन पत्रों की जांच
(निर्वाचन अधिकारी द्वारा): 2 जुलाई, 2012
4.
मतदान (गुप्त बेलेट पेपर द्वारा) : 17 जुलाई, 2012
5.
चुनाव परिणाम की घोषणा : 17 जुलाई, 2012
चुनाव निम्नलिखित पदों के लिए होगा :
1. अध्यक्ष (1) एक
2. उपाध्यक्ष (2) दो
3. महासचिव (1) एक
4. संयुक्त सचिव (2) दो
5. कोषाध्यक्ष (1) एक
6. कार्यकारिणी सदस्य
(15) पन्द्रह
केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा के वे सभी
कनिष्ठ/ वरिष्ठ अनुवादक (इसमें तदर्थ सहायक निदेशक शामिल नहीं हैं) जिनका सदस्यता
शुल्क (पांच रु. मात्र) दिनांक 17.07.2012 को मतदान से पूर्व प्राप्त हो जाएगा,
मतदान के हकदार होंगे । चुनाव में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित
समयावधि के अंदर तक अपने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करा दें ।
सदस्यों
की अद्यतन सूची निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी जाएगी । नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी
से प्राप्त किए जा सकते हैं अथवा translatorsofcsols.blogspot.in से डाउनलोड किए जा
सकते हैं ।
मतदान के समय मतदाता के पास गृह मंत्रालय,
भारत सरकार द्वारा जारी पहचान-पत्र होना अनिवार्य है।
हस्ता /-
(शिव
कुमार गौड़)
अध्यक्ष
प्रति सूचनार्थ
प्रेषित:
1. श्री
सत्यपाल, सहायक निदेशक (रा.भा.) आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली को इस अनुरोध के साथ कि वे उपर्युक्त कार्यक्रमानुसार चुनाव कार्य सम्पन्न
कराएं।
2. सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय को सूचनार्थ ।
केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन
गृह मंत्रालय
****
(नामांकन पत्र )
(प्रस्तावक)
मैं..................................श्री/सुश्री........................................का
नाम.........................................पद के लिए प्रस्तावित करता/करती हूं।
हस्ताक्षर
(नाम साफ
अक्षरों में)
क्रं.
सं................आई कार्ड सं...................................
(समर्थक)
मैं................................श्री/सुश्री.....................................के
नाम का .........................................पद के लिए समर्थन करता/करती हूं।
हस्ताक्षर
(नाम साफ
अक्षरों में)
क्रं.
सं................आई कार्ड सं...................................
(उम्मीदवार का
नामांकन)
मैं..................................श्री/सुश्री....................................द्वारा.......................पद
के लिए प्रस्तावित एवं श्री/सुश्री............................द्वारा समर्थन किए
गए प्रस्ताव को स्वीकार करता/करती हूं।
हस्ताक्षर
(नाम साफ
अक्षरों में)
क्रं. सं................आई
कार्ड सं...................................
निर्वाचन अधिकारी
के हस्ताक्षर