Friday, 29 June 2012

कुल 22 पदों के लिए टीम का सामूहिक रूप से नामांकन दर्ज



नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीम 


नामांकन पत्रों की जांच करते हुए टीम के सदस्‍य



दोस्‍तों आपको जानकर हर्ष होगा कि आगामी 17 जुलाई को प्रस्‍तावित चुनाव के संदर्भ में कल सांय कुल 22 अनुवादक साथियों के दल द्वारा एक साथ अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी श्री सत्‍यपाल जी के पास जमा करा दिया गया है. 29 जून नामांकन वापिस लेने की तिथि है. इसलिए विभिन्‍न पदों के लिए चुनाव लड़ने के लिए तैयार सभी साथियों का परिचय आज सांय 5.30 बजे के बाद ही सभी के साथ सांझा किया जाएगा. हां तब तक इतना कहूंगा कि......आप सबके सहयोग के बिना ये संभव नहीं हो पाएगा. इसलिए अपना स्‍नेह, आशीर्वाद और सहयोग इस टीम को दें ताकि चुनाव के उपरांत बनने वाली समिति कहीं की ईंट कहीं का रोडा न बनकर एक सशक्‍त और प्रभावी समिति बन सके. 

No comments:

Post a Comment