Saturday, 14 July 2012

ब्‍लॉग को संवाद का एक सशक्‍त माध्‍यम बनाने में हमारा सहयोग करें

प्रिय मित्रो,
इस ब्‍लॉग पर प्रतिदिन बढ़ते हिट्स बता रहे हैं कि यह ब्‍लॉग आपका प्रिय ब्‍लॉग बन चुका है. इसका अर्थ है कि जिस उद्देश्‍य के लिए हमने यह तंत्र विकसित किया था वह सफल हो रहा है. मुझे आशा है कि आने वाले समय में हमारे कैडर के और साथी इससे जुडेंगे. यह सार्वजनिक मंच है. यहां लिखे गए लेखों पर पाठकों को अपनी टिप्‍पणी करने का पूर्ण अधिकार है. 
अब तक यहां पाठकों को एनोनिमस पोस्‍ट के रूप में टिप्‍पणियां देने का अधिकार था. परंतु इस अज्ञात आयाम का दुरूपयोग करके कुछ लोगों ने पिछले दो दिनों में इस ब्‍लॉग को अपने मन का ज़हर उगलने को माध्‍यम बना डाला. श्री पांडेय राकेश श्रीवास्‍तव के लेख पर  कुंठा, हताशा और व्‍यक्गित छींटाकशी से भरी हुई एक एनोनिमस पोस्‍ट 


" THE ELECTIONS ARE NO BETTER THAN...........FUTURE LEADERS.." 

 जिसमें चुनाव लड रही टीम की भरसक आलोचना और भर्तस्‍ना की गई थी उसे हमने मोडरेटर धर्म का पालन करते हुए डिलीट नहीं किया और स्‍वागत किया ताकि ब्‍लॉग के पाठक हर पक्ष के विचार जान सकें. परंतु जब हमने पाया कि इस एक पोस्‍ट को जिसमें लिखने वाले का नाम और पहचान नहीं है उसे इस ब्‍लॉग की अब तक की लगभग हर पोस्‍ट के नीचे चार-चार बार और कुल पचासों बार पोस्‍ट किया गया है  हमें अपने संवाद के इस माध्‍यम के प्रबंधन पर अधिक ध्‍यान देने की आवश्‍यकता महसूस हुई. उपर के इस टिप्‍पणीकर्ता की यह  हरकत उसकी मानसिक स्थिति को दर्शाने के लिए पर्याप्‍त है. यह ब्‍लॉग मानसिक विकार का शिकार न बने इसके लिए मोडरेटर डेस्‍क ने  निर्णय लिया है कि ब्‍लॉग पर अब से हर पोस्‍ट/ कमेंट नाम और परिचय के साथ ही यहां प्रकाशित किया जाएगा. उपरोक्‍त टिप्‍पणी को एक स्‍थान पर छोड़कर अन्‍य सभी स्‍थानों से डिलीट कर दिया गया है. आप जो कुठ भी कहना चाहते हैं अपनी आइडेंटिटी के साथ खुलकर कहें, आपका स्‍वागत है और अपने कमेंट को एक बार ही पोस्‍ट करें. आप यहां खूब लिखें लेकिन कृपया गंदगी न फैलाएं. 

सभी कमेंट मोडरेटर डेस्‍क द्वारा मॉनीटर किए जाएंगे. कृपया एनोनिमस मोड का प्रयोग करते हुए भी अपना नाम और संक्षिप्‍त परिचय कमेंट के साथ अवश्‍य दें अन्‍यथा कमेंट प्रकाशित नहीं किया जाएगा. सभी सुधि पाठकों से अपेक्षा है कि इस ब्‍लॉग को संवाद का एक सशक्‍त माध्‍यम बनाने में हमारा सहयोग करेंगे. 

आपका अपना 

- मोडरेटर 

2 comments:

  1. Defeat of your candidate who is nominated himself for the post of JS is dead sure.......we have arranged 200 votes for Mr. Prem Chand.....Let's meet in election...........if your candidate gone down....you all yourself realize that you all are still self styled leaders............................!

    ReplyDelete
  2. Dear Mr. Ram Singh (If u are not fake)
    We already know dear friend that a bunch of people against change and anything positive (and patronised by present association's towering personalities) is "arranging" votes. Nothing new in it. Premchand ji is just playing in their hands. But its the people who will decide what they really want in the association....a high level of coordination and dedication towards goals or frictions and fight within the team leading to inaction and failure. Its not about Mr. Prem CHand or us rather about the fate of our entire cadre. We have no ill-will against anyone. We just want betterment of our cadre. And everyone know if anyhow Mr. Premchand got success in winning, he will not be able to adjust in the team. We are already in the humble court of our translator frinds. Best wishes to u:)

    ReplyDelete