Tuesday, 7 August 2012

संयुक्‍त सचिव, राजभाषा विभाग के साथ बैठक दिनांक 08 अगस्‍त को प्रात: 11 बजे

कल दोपहर एसोसिएशन की कार्यसमिति की लंच के दौरान एक अनौपचारिक बैठक आयोजित हुई. जिसमें तमाम ज्‍वलंत मुद्दों पर एक आम राय तैयार की गई. उधर हमने कुछ दिनों पूर्व राजभाषा विभाग में संयुक्‍त सचिव महोदय से एक बैठक के लिए समय मांगा था. प्राप्‍त सूचना के अनुसार उन्‍होंने कल प्रात: 11 बजे का समय दिया है. इस बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधि अनुवादकों की तत्‍काल पदोन्नति, विभिन्‍न पदों पर नियमितिकरण, नए भर्ती नियमों, ओपन पास समेत कुछ खास मुद्दों पर राजभाषा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

2 comments:

  1. इस मंच से बडी आशाएं हैं .प्रोमोशन देर सही क्या हमारे पदों को कम से कम राजपत्रित बनाने की पहल होसकती है?

    ReplyDelete
  2. जल्‍द ही इस दिशा में भी प्रयास किया जाएगा. सातवां वेतन आयोग जल्‍द ही कार्रवाई शुरू करेगा. इस बात को वहीं उठाया जाएगा. धन्‍यवाद

    ReplyDelete