Thursday, 8 November 2012

पदोन्‍नति , नियमितीकरण तथा 1986 केस से संबंधित ताजा जानकारियां

1 नवंबर, 2012 :
 वरिष्‍ठ अनुवादकों के पदों पर रेगुलराइजेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इस क्रम में पहली डीपीसी आज हो चुकी है...और आज कुल 32 तदर्थ वरिष्‍ठ अनुवादकों को नियमित करने की प्रक्रिया सम्‍पन्‍न हो चुकी है. इसी प्रकार अगले कुछ दिनों में नियमित रूप से अन्‍य अनुवादकों को भी नियमित किया जाता रहेगा. जूनियर से सी‍नियर ट्रांसलेटर के पदोन्‍नति आदेश भी शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे. आज नियमित होने जा रहे सभी साथियों को बधाई :)
(उपरोक्‍त संदेश एसोसिएशन के फेसबुक समूह CSOLS में 1 नवंबर को पोस्‍ट किया गया था) 
https://www.facebook.com/groups/102662746540329/

06 नवंबर, 2012: 

1986 केस में अपडेट:
इस केस में आज राजभाषा विभाग द्वारा कैट में रिजॉइन्‍डर दायर किया गया है जिस पर एसोसिएशन को 19 दिसंबर, 2012 तक उत्‍तर देना है. इस रिजॉइन्‍डर की प्रति स्‍कैनिंग के उपरांत (लगभग 50-55 पृष्‍ठ) सभी अनुवादक साथियों के संदर्भ हेतु शीघ्र ही अपलोड़ की जाएगी.


07 नवंबर, 2012 : 
वरिष्‍ठ अनुवादकों को नियमित करने की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रही है. इस संबंध में वरीयता सूची में क्रम संख्‍या 150 से अधिक तक अनुवादकों को नियमित करने के लिए डीपीसी की प्रकिया सम्‍पन्‍न हो चुकी है. (जिसमें वर्तमान तदर्थ वरिष्‍ठ अनुवादक तथा वर्तमान ऐसे कनिष्‍ठ अनुवादक जिनकी वरिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड में पदोन्‍नति हो रही है, दोनों शामिल हैं). वहीं जिन कनिष्‍ठ अनुवादकों को तदर्थ आधार पर वरिष्‍ठ अनुवादक ग्रेड में पदोन्‍नत किया जाना है उनकी डीपीसी कल की जाएगी. यह सूची किस क्रम संख्‍या तक जाकर समाप्‍त होगी यह आदेश के अंतिम रूप लेने उपरांत ही स्‍पष्‍ट हो पाएगा. उधर पदोन्‍नति संबंधी विभिन्‍न प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

4 comments:

  1. up to which no. in the seniority list , jht's are going to be promoted? why everyone is silent on this core issue? can someone from the association or mr moderator himself pls give the correct picture pls.

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Rakesh ji,
      As per our sources all Translators upto 2006 batch are to be promoted. thanks.

      Delete
    2. but as per information available to me, only 159( as per seniority list which includes adhoc sht's also) or so will be promoted in first lot, if i m not wrong. pls clarify this

      Delete
    3. That too uis correct but partially. As 159 ppl will be promoted on regular basis and rest on Ad-hoc basis. But of corse these lists will be issued separately.

      Delete