दोस्तो, पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार अनुवादकों की कोऑर्डीनेशन कमेटी की आज दोपहर बोट क्लब पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें इस कमेटी ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए हैं :
1. पांच पैटीशनर्स के नाम तय किए गए जिसमें पांच अलग-अलग मंत्रालयों के अनुवादक शामिल होंगे.
2. कल दिन में हमारी एक टीम अधिवक्ता से बातचीत को अंतिम रूप देगी. अधिवक्ता पैटीशन तैयार कर रहे हैं जिसमें उन्हें जल्द से जल्द फीस की अग्रिम राशि देनी होगी.
3. अभी तक हमने कोई कॉंट्रीब्यूशन ड्राइव शुरू नहीं की थी परंतु फिर भी अनुवादक साथियों से लगभग 35,000 रू हम तक पहुंच चुके हैं. यह बेहद उत्साहजनक शुरूआत है परंतु यह राशि अभी पर्याप्त नहीं है. हमें कम से कम 1 लाख रूपए का बजट लेकर चलना होगा. इसके लिए अनुवादकों की टीम कल से एक संपर्क अभियान शुरू कर रही है. जिसमें हम स्वयं आप तक पहुंचने का प्रयास करेंगे परंतु चूंकि समय बहुत कम है और काम काफी ज्यादा है अतएव आपसे अनुरोध है कि जो साथी इस अभियान में अपना अंशदान करना चाहते हैं वे टीम के निम्नलिखित किसी भी सदस्य को अपना अंशदान पहुंचा सकते हैं:
* श्रीमती विशाखा बिष्ट, राजस्व विभाग, नॉर्थ ब्लॉक
* सुश्री पूनम विमल, कृषि मंत्रालय, कृषि भवन
* श्री सौरभ आर्य, वस्त्र मंत्रालय, उद्योग भवन
* श्री दीपक डागर, आर्थिक कार्य विभाग, नॉर्थ ब्लॉक
* श्री ओमप्रकाश कुशवाहा, रक्षा मंत्रालय
अनुवादक साथियों से विशेष रूप से कहना है कि
> ये अंशदान अनुवादकों द्वारा कैट में कनिष्ठ अनुवादकों हेतु 1.1.2006 से 4600 रू ग्रेड वेतन के संदर्भ में दायर किए जाने वाले केस के संबंध में संग्रहित किया जा रहा है. इस केस का कैट में पहले से चल रहे 1986 से असिस्टेंट के साथ पैरिटी वाले मामले से कोई संबंध नहीं है. दोनों मामले अलग-अलग हैं.
> जिस मामले को लेकर हम लोग कोर्ट में जा रहे हैं उसका आधार सरकार के ही कुछ आदेशों की गलत व्याख्या को चुनौती और अब उन्हीं आदेशों की देश की विभिन्न अदालतों द्वारा अनुवादकों के पक्ष में की गई व्याख्याएं और निर्णय हैं. अतएव अनुवादक साथी दिग्भ्रमित न हों.
> इस केस से कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अनुवादक दोनों को लाभ मिलेगा अतएव इस अभियान में केवल कनिष्ठ अनुवादकों एवं वरिष्ठ अनुवादकों से ही अंशदान लिया जाएगा. सहायक निदेशक एवं उससे ऊपर के अधिकारियों से अंशदान नहीं लिया जाएगा.
>अनुवादकों की ओर से अंशदान के लिए अधीकृत टीम के सदस्यों के नाम इस पेज अथवा ब्लॉग पर दर्शाए जा रहे हैं अतएव अंशदान केवल उन्हें ही दें.
> सभी अंशदाताओं के नाम समय-समय पर सार्वजनिक किए जाते रहेंगे. यदि किसी साथी को कहीं कोई विसंगति नज़र आए तो तत्काल 09711337404 (सौरभ आर्य) पर संपर्क करें अथवा कोऑर्डीनेशन टीम के किसी भी सदस्य के संज्ञान में लाएं.
विशेष : अनुवादकों की एक टीम कल प्रात: योजना भवन, डाक भवन, डीजीएसएंडडी, बैंकिंग डिवीजन, व निर्वाचन भवन आदि भवनों का दौरा कर अंशदान संग्रह करेगी. जो साथी इन कार्यालयों से अंशदान करने के इच्छुक हों वह कृपया 1000 रू की अंशदान की राशि अपने पास तैयार रखें. अंशदान करना अथवा न करना पूर्णतया स्वेच्छा का विषय है. आशा है सभी अनुवादक साथी इस आखिरी प्रयास में पूरे उत्साह के साथ सामने आएंगे. जो साथी अब तक अंशदान कर चुके हैं.....उनका पूरी टीम की ओर से आभार.
और हां, हमारे कुछ साथी जो अभी भी निराशा से बाहर नहीं आ पा रहे हैं और बार बार कह रहे हैं कि यदि हम लोग कोर्ट में हार गए तो क्या होगा ? तो दोस्तो, हम हारे तो बरसों से बैठे हैं.....हमारे लिए हारने के लिए और कुछ नहीं बचा है......अब हमारे साथ कुछ होगा तो अच्छा ही होगा. अन्यथा जैसे थे वैसे तो रहेंगे ही. इसलिए खुद पर भरोसा रखें और अपने साथियों का भी हौंसला बढ़ाएं. सभी को इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं.
1. पांच पैटीशनर्स के नाम तय किए गए जिसमें पांच अलग-अलग मंत्रालयों के अनुवादक शामिल होंगे.
2. कल दिन में हमारी एक टीम अधिवक्ता से बातचीत को अंतिम रूप देगी. अधिवक्ता पैटीशन तैयार कर रहे हैं जिसमें उन्हें जल्द से जल्द फीस की अग्रिम राशि देनी होगी.
3. अभी तक हमने कोई कॉंट्रीब्यूशन ड्राइव शुरू नहीं की थी परंतु फिर भी अनुवादक साथियों से लगभग 35,000 रू हम तक पहुंच चुके हैं. यह बेहद उत्साहजनक शुरूआत है परंतु यह राशि अभी पर्याप्त नहीं है. हमें कम से कम 1 लाख रूपए का बजट लेकर चलना होगा. इसके लिए अनुवादकों की टीम कल से एक संपर्क अभियान शुरू कर रही है. जिसमें हम स्वयं आप तक पहुंचने का प्रयास करेंगे परंतु चूंकि समय बहुत कम है और काम काफी ज्यादा है अतएव आपसे अनुरोध है कि जो साथी इस अभियान में अपना अंशदान करना चाहते हैं वे टीम के निम्नलिखित किसी भी सदस्य को अपना अंशदान पहुंचा सकते हैं:
* श्रीमती विशाखा बिष्ट, राजस्व विभाग, नॉर्थ ब्लॉक
* सुश्री पूनम विमल, कृषि मंत्रालय, कृषि भवन
* श्री सौरभ आर्य, वस्त्र मंत्रालय, उद्योग भवन
* श्री दीपक डागर, आर्थिक कार्य विभाग, नॉर्थ ब्लॉक
* श्री ओमप्रकाश कुशवाहा, रक्षा मंत्रालय
अनुवादक साथियों से विशेष रूप से कहना है कि
> ये अंशदान अनुवादकों द्वारा कैट में कनिष्ठ अनुवादकों हेतु 1.1.2006 से 4600 रू ग्रेड वेतन के संदर्भ में दायर किए जाने वाले केस के संबंध में संग्रहित किया जा रहा है. इस केस का कैट में पहले से चल रहे 1986 से असिस्टेंट के साथ पैरिटी वाले मामले से कोई संबंध नहीं है. दोनों मामले अलग-अलग हैं.
> जिस मामले को लेकर हम लोग कोर्ट में जा रहे हैं उसका आधार सरकार के ही कुछ आदेशों की गलत व्याख्या को चुनौती और अब उन्हीं आदेशों की देश की विभिन्न अदालतों द्वारा अनुवादकों के पक्ष में की गई व्याख्याएं और निर्णय हैं. अतएव अनुवादक साथी दिग्भ्रमित न हों.
> इस केस से कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अनुवादक दोनों को लाभ मिलेगा अतएव इस अभियान में केवल कनिष्ठ अनुवादकों एवं वरिष्ठ अनुवादकों से ही अंशदान लिया जाएगा. सहायक निदेशक एवं उससे ऊपर के अधिकारियों से अंशदान नहीं लिया जाएगा.
>अनुवादकों की ओर से अंशदान के लिए अधीकृत टीम के सदस्यों के नाम इस पेज अथवा ब्लॉग पर दर्शाए जा रहे हैं अतएव अंशदान केवल उन्हें ही दें.
> सभी अंशदाताओं के नाम समय-समय पर सार्वजनिक किए जाते रहेंगे. यदि किसी साथी को कहीं कोई विसंगति नज़र आए तो तत्काल 09711337404 (सौरभ आर्य) पर संपर्क करें अथवा कोऑर्डीनेशन टीम के किसी भी सदस्य के संज्ञान में लाएं.
विशेष : अनुवादकों की एक टीम कल प्रात: योजना भवन, डाक भवन, डीजीएसएंडडी, बैंकिंग डिवीजन, व निर्वाचन भवन आदि भवनों का दौरा कर अंशदान संग्रह करेगी. जो साथी इन कार्यालयों से अंशदान करने के इच्छुक हों वह कृपया 1000 रू की अंशदान की राशि अपने पास तैयार रखें. अंशदान करना अथवा न करना पूर्णतया स्वेच्छा का विषय है. आशा है सभी अनुवादक साथी इस आखिरी प्रयास में पूरे उत्साह के साथ सामने आएंगे. जो साथी अब तक अंशदान कर चुके हैं.....उनका पूरी टीम की ओर से आभार.
और हां, हमारे कुछ साथी जो अभी भी निराशा से बाहर नहीं आ पा रहे हैं और बार बार कह रहे हैं कि यदि हम लोग कोर्ट में हार गए तो क्या होगा ? तो दोस्तो, हम हारे तो बरसों से बैठे हैं.....हमारे लिए हारने के लिए और कुछ नहीं बचा है......अब हमारे साथ कुछ होगा तो अच्छा ही होगा. अन्यथा जैसे थे वैसे तो रहेंगे ही. इसलिए खुद पर भरोसा रखें और अपने साथियों का भी हौंसला बढ़ाएं. सभी को इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं.