उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 की रिक्तियों के लिए डीपीसी लंबित होने के कारण वर्ष 2023 की रिक्तियों के एवज में पदोन्नति के लिए प्रस्ताव अभी तक यूपीएसी
को प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। 2022 की डीपीसी क्लियर होने से अब 2023 की पदोन्नति का रास्ता भी साफ हो गया है। एसोसिएशन विभाग से पहले
ही आग्रह कर चुकी है कि 2022 की डीपीसी होते ही बिना किसी विलंब
के 2023 की रिक्तियों के एवज में पदोन्नति
प्रस्ताव यूपीएससी को भेज दें और विभाग ने भी आश्वासन दिया है कि इस संबंध में
त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
यह ब्लॉग केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवादक एसोसिएशन का आधिकारिक ब्लॉग है। संपर्क : csolstoa@gmail.com
Tuesday, 7 March 2023
लंबा इंतजार खत्म, 2022 की सहायक निदेशक की रिक्तियों के एवज में डीपीसी संपन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment