Monday, 26 February 2024

वर्ष 2024 की सहायक निदेशक की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नति के लिए दस्‍तावेज मांगे गए

वर्ष 2024 की सहायक निदेशक की रिक्तियों के एवज में पदोन्‍नति के लिए आज राजभाषा विभाग द्वारा कुल 58 वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से सतर्कता निकासी एवं छोटी-बड़ी शास्ति संबंधी दस्‍तावेज आमंत्रित करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। एसोसिएशन इस दिशा में कार्रवाई के लिए विभाग से विगत दिसंबर माह से ही लगातार आग्रह करती रही है। विभाग के अधिकारी भी इस पदोन्‍नति को लेकर गंभीर हैं। एसोसिएशन आशा करती है कि विभाग आगे भी इस प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने का प्रयास करेगा।  

सभी संबंधित वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों से अनुरोध है कि इस संबंध में तत्‍काल अपेक्षित कार्रवाई करते हुए अपने दस्‍तावेज विभाग को उपलब्‍ध कराएं ताकि पदोन्‍नति की प्रक्रिया समय से पूरी हो सके।   

https://rajbhasha.gov.in/sites/default/files/sewa26feb2024.pdf 


 

Tuesday, 13 February 2024

कार्यकारिणी की 7वीं बैठक संपन्‍न, संवर्ग के हित में महत्‍वपूर्ण विषयों पर विचार-मंथन किया गया

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अनुवाद अधिकारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की 7वीं बैठक अध्‍यक्ष, श्री सौरभ आर्य की अध्‍यक्षता में दिनांक 08 फरवरी, 2024 को कर्तव्‍य पथ पर संपन्‍न हुई। बैठक में कार्यकारिणी के मौजूदा 21 सदस्यों में से 18 सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में संवर्ग के हित में विभिन्‍न विषयों पर निम्‍नानुसार चर्चा की गई - 

वर्ष 2024 की सहायक निदेशकों की रिक्तियों पर विस्‍तार से चर्चा की गई। एसोसिएशन की गणना के अनुसार रिक्ति वर्ष 2024 में सहायक निदेशकों के लगभग 42-43 पद बनते हैं जिनमें से पदोन्‍नति कोटे की लगभग 32 रिक्तियां हैं। एसोसिएशन विगत दिसंबर माह से ही इन पदों के लिए संबंधित अनुवाद अधिकारियों के दस्‍तावेज आमंत्रित करने का आग्रह विभाग से करती रही है। विभाग ने इसी सप्‍ताह इस संबंध में सतर्कता निकासी दस्‍तावेज आमंत्रित करने का आश्‍वासन दिया है। इसके अतिरिक्‍त आरक्षित श्रेणी की रिक्तियों से संबंधित नियमों पर भी चर्चा की गई। अध्‍यक्ष ने आश्‍वासन दिया कि विभाग नियमानुसार ही पदोन्‍नति प्रक्रिया को संपन्‍न करेगा और किसी के साथ भी अन्‍याय नहीं होगा। 

वरीयता सूचियों के जारी होने में विलंब पर चर्चा के दौरान महासचिव श्री सुनील चौरसिया ने समिति को अवगत कराया कि विभाग द्वारा सभी स्‍तरों की पदोन्‍नति सूचियां तैयार कर ली गई हैं जिन्‍हें अगले कुछ दिनों में क्रमिक रूप से जारी किया जाएगा। वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों की वरीयता सूची दिनांक 09 फरवरी, 2024 को जारी कर दी गई हैं।

कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के लिए 4600 ग्रेड वेतन मामले पर चर्चा के दौरान बताया गया कि गृह मंत्रालय का आईएफडी प्रभाग वेतन उन्‍नयन के मामले को वित्‍त मंत्रालय को प्रेषित करने पर सहमत नहीं है और आईएफडी ने वेतन उन्‍नयन संबंधी मामलों को वेतन आयोग का क्षेत्राधिकार बताते हुए प्रस्‍ताव पर सहमति नहीं दी है। इस संबंध में एसोसिएशन शीघ्र ही सचिव महोदया से बैठक कर इस संबंध में पुन: एक बार नए सिरे से प्रयास करने का आग्रह करेगी।


कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और सदस्‍य
कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और सदस्‍य

एसोसिएशन के पंजीकरण के लिए एसोसिएशन प्रयासरत है। इस संबंध में कार्रवाई जारी है और प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा। 

सदस्‍यों के वार्षिक शुल्‍क अभियान पर चर्चा करते हुए सभी सदस्‍यों द्वारा अनिवार्य रूप से अपना वार्षिक शुल्‍क जमा कराए जाने की आवश्‍यकता पर चर्चा की गई। दरअसल, यह विगत आम सभा में सर्व सम्‍मति से लिए गए निर्णय के आलोक में किया जा रहा है और भविष्‍य की आपात स्थितियों में संगठन को तैयार रखने सहित एसोसिएशन के प्रचालन आदि के लिए एक निधि का सृजन किया जाना है जो सभी अनुवाद अधिकारी साथियों की सामूहिक पूंजी है। एसोसिएशन सिर्फ एक कस्‍टोडियन की भांति इसका संरक्षण और सदुपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

बैठक में सभी कार्यकारिणी के सभी सदस्‍यों के समक्ष स्‍पष्‍ट किया गया कि पदाधिकारियों द्वारा एसोसिएशन के गठन के उपरांत से ही निर्णय लिया गया था कि सदस्‍यों से एकत्र किए जाने वाले वार्षिक शुल्‍क से कार्यकारिणी की बैठकों के दौरान जलपान आदि, पदाधिकारियों द्वारा दिल्‍ली के भीतर एसोसिएशन के कार्य से की जानी वाली यात्राओं आदि पर होने वाले व्‍यय को क्‍लेम नहीं किया जाएगा। इसका वहन कार्यकारिणी के सभी सदस्‍य सामूहिक रूप से अपने स्‍तर पर करेंगे। स्‍पष्‍ट किया गया कि एसोसिएशन के गठन के बाद से अब तक 1 भी रुपया एसोसिएशन के सदस्‍यों पर व्‍यय नहीं किया गया है और न ही किया जाएगा। जो भी व्‍यय किया जाएगा उसका लेखा-जोखा प्रति वर्ष आम सभा की बैठक में प्रस्‍तुत किया जाएगा।

ऑनलाइन एपीएआर प्रणाली पर एसोसिएशन विभाग से कई बार आग्रह कर चुकी है। इस संबंध में पूर्व में कुछ तकनीकी और सर्वर को लेकर सरकार की नीति परिवर्तन संबंधी कठिनाइयों का हवाला विभाग ने दिया था परंतु अब काफी समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई सकारात्‍मक कार्रवाई नहीं हुई है। एसोसिएशन इस संबंध में पुन: सचिव महोदया से कार्रवाई का आग्रह करेगी।  

सीधी भर्ती के पदों संबंधी स्थिति पर चर्चा के दौरान सदस्‍यों ने कहा कि विभाग द्वारा इस संबंध में कोई ठोस प्रयास न किए जाने के कारण यह समस्‍या पहले से भी अधिक गं‍भीर हो चुकी है। इस समय सीधी भर्ती कोटे के लगभग 67  पद खाली पड़े हैं जिसके कारण संवर्ग का कार्य भी बाधित हो रहा है। यदि इसी प्रकार ये पद सीधी भर्ती के लिए आरक्षित किए जाते रहे तो कुछ ही वर्षों में सहायक निदेशक के समस्‍त पद सीधी भर्ती कोटे में चले जाएंगे और संवर्ग धराशायी हो जाएगा। इसके अतिरिक्‍त सदस्‍यों ने सीधी भर्ती के कोटे का 25 % होना संवर्ग के हित में बाधक माना और बैकलॉग वेकेंसियों को भरने के किसी भी प्रयास को संवर्ग के लिए घातक माना। सदस्‍यों ने कहा कि इस समस्‍या का समाधान इस प्रकार किया जाना चाहिए जिससे किसी भी रिक्ति वर्ष के अनुवाद अधिकारियों के साथ अन्‍याय न हो। सदस्‍यों ने भर्ती नियमों में कुछ संशोधनों का भी सुझाव दिया। एसोसिएशन इस समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए सभी संभावित विकल्‍पों पर विचार कर रही है और संवर्ग के भविष्‍य के लिए उचित कार्रवाई के लिए हर संभव स्‍तर पर प्रयास करेगी। 

आम सभा की बैठक के आयोजन पर चर्चा करते हुए सदस्‍यों ने इस वर्ष की आम-सभा की बैठक बुलाए जाने के प्रस्‍ताव पर चर्चा की। इस संबंध में शीघ्र ही बैठक की तिथि से सदस्‍यों को अवगत कराया जाएगा। 

इसके अतिरिक्‍त, संवर्ग के हित में कुछ अन्‍य विषयों पर भी चर्चा की गई जिन पर आम सभा की बैठक में सदस्‍यों के साथ विस्‍तार से चर्चा की जाएगी।