Friday, 21 December 2012

पदोन्‍नति आदेश और नियमितिकरण की फाइलें अनुमोदित हुईं..... अनुवादक साथियों को हार्दिक बधाई

प्रिय मित्रो....खुशखबरी है. अंतत: हम सफल हुए. अभी अभी हमें सूचना मिल रही है कि वरिष्‍ठ अनुवादकों के नियमितीकरण, वरिष्‍ठ अनुवादकों के रूप में नियमित पदोन्‍नति और तदर्थ वरिष्‍ठ अनुवादकों की पदोन्‍नति संबंधी तीनों फाइल सचिव महोदय द्वारा अनुमोदित हो गई हैं. आदेश जल्‍द ही जारी हो जाऐंगे. सभी अनुवादक मित्रों को हार्दिक बधाई. :)

1 comment:

  1. बहुत बहुत बधाई!!! आशा है शीघ्र ही हमें क. अनुवादकों के 4600gp वाली खुशखबरी भी सुनने को मिलेगी:)

    ReplyDelete