Wednesday, 26 December 2012

कृपया धैर्य बनाए रखें और त्‍वरित कार्रवाई में विभाग को सहयोग दें....आदेश शीघ्र जारी हो रहे हैं.

प्रिय मित्रो पूर्व में हमने आप सभी को सूचित किया था कि अनुवादकों के नियमितीकरण तथा पदोन्‍नति संबंधी तीनों फाइलें अनुमोदित हो चुकी हैं. तब से लेकर अभी तक राजभाषा विभाग के समस्‍त अधिकारी तमाम औपचारिकताओं को संपन्‍न कर आदेश तैयार करने में व्‍यस्‍त रहे हैं. आज भी राजभाषा विभाग में इस दिशा में पूरी गंभीरता के साथ कार्य हो रहा है. आप सभी से एक विनम्र अनुरोध है कि आप व्‍यक्तिगत रूप से विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपनी पोस्टिंग आदि के लिए उन्‍हें नाहक तंग न करें. क्‍योंकि यदि हम लोग ही बीच बीच में वहां जाकर संबंधित अधिकारियों के कार्य में व्‍यवधान डालेंगे तो यह आदेश समय पर जारी नहीं हो पाएंगे. ट्रांसफर पोस्टिंग के संबंध में विभाग एक सामान्‍य नीति के तहत ही कार्य कर रहा है. जिन साथियों को वर्तमान कार्यालयों में 10 वर्ष हो चुके हैं उनका अनिवार्य रूप से तबादला किया जाएगा. आज शाम तक वरिष्‍ठ अनुवादों के नियमितीकरण तथा नियमित पदोन्‍नति आदेश जारी हो जाएंगे तथा तदर्थ आधार पर पदोन्‍नति आदेश कल सुबह तक जारी किए जाएंगे. तब तक धैर्य बनाएं रखें एवं निश्‍चिंत रहें....एसोसिएशन इस प्रगति पर निगाह बनाए हुए है. कुछ देर पूर्व पहला आदेश जारी हो चुका है कृपया लिंक देखें:
http://www.rajbhasha.nic.in/sewa26dec12.pdf

1 comment:

  1. what about the position of T.P.leena.Have you got the order issued by Fisheries Survey Of India,Kochi regarding the fixation of pay and payment of arrear in the light of the order of CAT,HIGH COURT and HOn'ble SUPREME COURT OF INDIA.What is going on by the association.Pl.Inform.Thanks

    ReplyDelete