Tuesday, 21 January 2014

Case admitted, Notices served to UOI and next date of hearing fixed for 10th March, 2014

Dear friends, 
Today our case pertaining to 4600 GP for Jr. Translators, Saurabh Arya & Others Vs Union of India (UOI), O.A. 166/2014 has been admitted in CAT. Notices has also been accepted by counsel for UOI. Now the govt. is supposed to file its reply within 4 weeks.

Next date for hearing has been fixed for 10th March, 2014. 

Thanks. 

12 comments:

  1. Wish your association the very best. The fight is for a legitimate cause. There is no reason why your case should not get the justice it deserves. We in sub-ordinate offices have been fighting for parity with those of our counterparts in CSOLS. We still await for justice without any support from any quarter. Yet we are of the opinion that no body should lag behind and we all need to support each other when ever we fight for a similar cause. Good Luck.

    ReplyDelete
  2. 4 फरवरी 2014 के केस में क्‍याहु आबता याजाए।

    डा विजय शर्मा

    ReplyDelete
    Replies
    1. 4 फरवरी वाला मामला जोकि 1986 से पैरिटी का मामला है, प्राप्‍त सूचना के अनुसार अगली तारीख 26 फरवरी नियत हुई है.

      Delete
  3. मान्‍यवर आर्य जी

    सादर नमस्‍कार

    इस केस के संबंध में अनुवादक एसोशियेसन की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्‍त नहीं हुई उनकी साईट पर बहुत बार पूछ चुका हूं
    डा विजय शर्मा

    ReplyDelete
  4. परम आदरणीय आर्य जी

    सादर नमस्‍कार

    आज मैं आपसे एक अलग प्रकार का अनुरोध कर रहा हूं । जिसकी आज संभावना बहुत कम है क्‍योंकि समय बहुत कम है।
    आप पूरा प्रयास कर रहे हैं कोर्ट केस आप कर चुके हैं । आप 4600/- ग्रेड वेतन के लिए अगर एक टीम लेकर राहुल गांधी जी के पास जाएं और वस्‍तु स्थिति से अवगत करवाएं तो सेना के वन रेंक वन पेंशन की तरह काम हो सकता है ।

    डा विजय शर्मा

    ReplyDelete
  5. परम आदरणीय आर्य जी

    सादर नमस्‍कार

    आज मैं आपसे एक अलग प्रकार का अनुरोध कर रहा हूं । जिसकी आज संभावना बहुत कम है क्‍योंकि समय बहुत कम है।
    आप पूरा प्रयास कर रहे हैं कोर्ट केस आप कर चुके हैं । आप 4600/- ग्रेड वेतन के लिए अगर एक टीम लेकर राहुल गांधी जी के पास जाएं और वस्‍तु स्थिति से अवगत करवाएं तो सेना के वन रेंक वन पेंशन की तरह काम हो सकता है ।

    डा विजय शर्मा

    ReplyDelete
  6. परम आदरणीय आर्यजी,

    सादर प्रणाम

    सरकार की ओर से नोटिस का उत्‍तर दिया गया है क्‍या
    डा विजय शर्मा

    ReplyDelete
  7. परम आदरणीय आर्यजी,

    सादर प्रणाम

    सरकार की ओर से नोटिस का उत्‍तर दिया गया है क्‍या
    डा विजय शर्मा

    ReplyDelete
  8. परम आदरणीय आर्यजी,

    सादर प्रणाम

    सरकार की ओर से नोटिस का उत्‍तर दिया गया है क्‍या
    डा विजय शर्मा

    ReplyDelete
  9. what hapend on 10th march 2014 since first hearing was placed, any progress on the matter . pl. intimate .
    naresh

    ReplyDelete
  10. sir
    we are still awaiting to hear anything of 10th march hearing

    ReplyDelete
  11. Next date in the case is fixed for 7th April, 2014. Plz check another post for details. http://translatorsofcsols.blogspot.in/2014/03/7-2014.html

    ReplyDelete