Thursday, 7 May 2015

ग्रेड वेतन मामले में सुनवाई हुई, आगे सुनवाई 14 मई, 2015 को

कनिष्‍ठ अनुवादकों हेतु 4600 रु. ग्रेड वेतन संबंधी मामले में आज कैट में दोपहर बाद कोर्ट संख्‍या 5 में सुनवाई आगे बढ़ी. आज दोपहर बाद इस मामले को विशेष रूप से सुना जाना था. अनुवादकों की ओर से अपना पक्ष रखने के उपरांत जब न्‍यायधीशों ने सरकारी वकील को अपना पक्ष रखने के लिए कहा तो उन्‍होंने ऐसे ही किसी मामले में माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा स्‍टे दिये जाने का हवाला दिया और उक्‍त आदेश की प्रति कोर्ट के समक्ष प्रस्‍तुत की. इसके उपरांत अनुवादकों के ओर से प्रस्‍तुत अधिवक्‍ता ने आपत्ति जाहिर की. परंतु न्‍यायधीशों ने उक्‍त आदेश का अध्‍ययन करने के लिए एक सप्‍ताह का समय देते हुए मामले में अगली तारीख अगले बृहस्पतिवार दिनांक 14 मई, 2015 के लिए निर्धारित कर दी है. उधर दूसरी आेर, अनुवादकों की ओर से कुछ महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज कोर्ट को उपलब्‍ध कराए गए. सरकारी वकील द्वारा प्रस्‍तुत किए गए सर्वोच्‍च न्‍यायालय के स्‍टे आदेश का अध्‍ययन किया जा रहा है परंतु प्रथम दृष्‍टया ही यह मामला पूर्णतया भिन्‍न नज़र आता है. अब इस मामले में आगे सुनवाई 14 मई, 2015 को की जाएगी. 

3 comments:

  1. क्या संभावना नज़र आती है?

    ReplyDelete
  2. Pls update what happened on 14 th may

    ReplyDelete
  3. कल का परिणाम क्या है?

    ReplyDelete