दोस्तो, हर्ष का विषय है कि वर्ष 2018 की वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की रिक्तियों के एवज में पदोन्नति के लिए पात्र अनुवाद अधिकारियों
के अपेक्षित दस्तावेज विभाग को प्राप्त हो गए हैं और अब राजभाषा विभाग द्वारा शीघ्र ही विभागीय पदोन्नति
समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। अगले आठ-दस दिनों के दौरान डीपीसी की बैठक आयोजित होने
और उसके आगे कुछ ही दिनों में पदोन्नति आदेश जारी हो जाने की संभावना है। हांलाकि
कंसीडेरेशन जोन के दो-तीन कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों की सतर्कता निकासी रिपोर्ट अभी
भी विभाग को प्राप्त नहीं हुई हैं। इसलिए जिन साथियों के विभाग से उनकी सतर्कता निकासी
रिपोर्ट जारी होने की प्रकिया में है वे भी इसे शीघ्र विभाग तक पहुंचाने में सक्रीयता
से अपना योगदान दें। कंसीडेरेशन जोन के सभी साथी वर्ष 2019 की रिक्तियों के लिए होने
वाली पदोन्नति में निश्चित रूप से शामिल होने जा रहे हैं और 2019 के लिए पदोन्नति
की प्रक्रिया भी बहुत जल्द शुरू होने जा रही है। इसलिए, पदोन्नति
की कतार में अगले साथी निश्चिंत होकर न बैठें। आप सभी से अनुरोध है कि वर्ष 2018-19
तक पिछले पांच वर्षों की अपनी एपीएआर का प्राथमिकता के आधार पर तैयार होना सुनिश्चित कर
लें। इस कार्य को जल्दी संभव बनाने में सहयोगी रहे सभी साथियों का हृदय से आभार।
GOOD NEWS
ReplyDelete