Saturday, 12 October 2019

अनुवाद अधिकारियों की बैठक 15 अक्टूबर, 2019 को 1.30 बजे

मित्रो, पिछले कई वर्षों से से अनुवाद अधिकारियों की कोई बैठक नहीं हुई है. इसके कारण सभी को ज्ञात हैं. लेकिन अनुवाद अधिकारियों के लिए किसी सार्वजनिक मंच और व्यवस्था के अभाव में कुछ महत्वपूर्ण विषय प्रभावित हो रहे हैं, जिनका खामियाजा हम सभी आज भी भुगत रहे हैं और निकट भविष्य में और भी ज्यादा प्रभावित होने की सम्भावना है.
 इस समय : 
1. कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों के लिए 4600 ग्रेड वेतन,
2.  कनिष्ठ तथा वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी पदों का मर्जर अथवा
3. वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी को राजपत्रित दर्जा दिया जाना,
4. कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों को शुरुआती स्तर पर अनिवार्य प्रशिक्षण, 
5. भर्ती नियमों की सेवा शर्तों में सुधार, 
6. सीधी भर्ती को न रोक पाने की स्थिति में सीधी भर्ती परीक्षा के त्रुटिपूर्ण स्वरूप में सुधार (लिखित परीक्षा के स्थान पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न और अनुवाद के ज्ञान की परीक्षा न लिया जाना तथा परीक्षा का 95% हिस्सा केवल हिंदी भाषा और विशेष रूप से हिंदी साहित्य पर आधारित होना परीक्षा के नाम पर धोखा है)
7. संवर्ग के अधिकारियों को या तो आईएसटीएम से प्रशिक्षण दिलाया जाए अथवा हिंदी शिक्षण संस्थान द्वारा प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आईएसटीएम की तर्ज पर ही तैयार किया जाए
आदि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर बारी-बारी से ठोस कार्रवाई की ज़रूरत थी. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है. यदि हम लोग अब भी सोते रहे तो समय निकल जाएगा और हम हाथ मलते रह जाएंगे. भले ही हर विषय में परिश्रम करने पर हमें तत्काल सफ़लता न मिले लेकिन हम मंजिल की दिशा में चलना तो शुरू करें. 

हम एक बात स्पष्ट करना चाहते हैं, हम कोई चुनाव नहीं चाहते हैं और न ही हमें किसी पद की आवश्यकता है. हम चाहते हैं कि वर्तमान पदाधिकारी ही इन विषयों पर सक्रियता से कार्य करें. हमारा पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा बशर्ते पदाधिकारी जनादेश का सम्मान करें और जनहित में पारदर्शिता से कार्य करें. व्यवस्था परिवर्तन हमारी मजबूरी और अंतिम विकल्प होगा. 

इसलिए आप सभी कनिष्ठ और वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों से निवेदन है कि आगामी 15 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में बोट क्लब पर पहुंच कर उपर्युक्त महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय से लिखित/ मौखिक रूप से अवगत कराएं. अब से ये बैठकें कम से कम हर दो माह में एक बार आयोजित की जाएंगी, और यदि आवश्यकता हुई तो हर माह भी. बैठकों की निरन्तरता हम सभी को एक दूसरे से बेहतर तरीके से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी. ये बैठकें जहां नए साथियों से परिचय का अवसर होंगी वहीं, वरिष्ठ साथियों से मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त करने का माध्यम भी बनेंगी. 

क्यों खास है 15 अक्टूबर की बैठक: 
चूंकि ये बैठक बरसों बाद आयोजित होने जा रही है इसलिए इस पहली बैठक में सबसे पहले हम सभी आपस में परिचय करेंगे. इसके बाद हमें क्रम से कुछ विषयों पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना है, इसलिए उपर्यक्त सभी विषयों पर संक्षिप्त चर्चा के उपरांत 
1. कनिष्ठ अधिकारियों के लिए 4600 ग्रेड वेतन और 
2. सीधी भर्ती परीक्षा के स्वरूप को चुनौती देना 
दो विषयों पर विस्तार में चर्चा की जाएगी. 

अतएव, आप सभी से आग्रह है कि इन दो विषयों के लिए जितने भी सम्भावित आधार हो सकते हैं उन पर हम लोग खुले मन से चर्चा करेंगे और राजभाषा विभाग/ यूपीएससी को दिए जाने वाले ज्ञापन में महत्वपूर्ण बिंदुओं को सर्वसम्मति से शामिल किया जाएगा. आप सभी के सुझाव सदैव आमन्त्रित हैं. 🙏

दिनांक: 15 अक्टूबर, 2019
समय: 1.30 बजे
स्थान: बोट क्लब पुलिस चौकी के निकट लॉन में (केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के निकट) 

No comments:

Post a Comment