नमस्कार मित्रो,
आखिर इस वर्ष का आखिरी शुक्रवार पदोन्नति आदेशों के नाम रहा।
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी पद पर पदोन्नति
आज 2023 की रिक्तियों के एवज में कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी के पद पर नियमित पदोन्नति के आदेश जारी हो गए हैं। कुल 18 कनिष्ठ अनुवाद अधिकारियों को वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है। सभी को एसोसिएशन की ओर से हार्दिक बधाई। चूंकि ये पदोन्नति आदेश 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगे इसलिए सभी साथियों से अनुरोध है कि 2 जनवरी को (पहले कार्यदिवस) को ही अपने कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने का अनुरोध कर दें तथा जिन साथियोंं का स्थानांतरण हुआ है वे तत्काल कार्यमुक्ति के लिए अनुरोध कर दें और 2 तारीख को ही नए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का प्रयास करें ताकि आपको इंक्रीमेंट का वित्तीय लाभ मिल सके।
सहायक निदेशक (रा.भा.) से उप निदेशक (रा.भा.) ) पर पदोन्नति
वर्ष 2023 की रिक्तियों के एवज में सहायक निदेशक (रा.भा.) से उप निदेशक (रा.भा.) के पद पर कुल 13 सहायक निदेशकों को पदोन्न किया गया है। संवर्ग के सभी अधिकारियोंं को हार्दिक बधाई।
ऊपर के पायदानों पर कुछ और पदोन्नति आदेश भी कतार में हैं। वे भी शीघ्र जारी होंगे।
वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी से सहायक निदेशक (रा.भा.) पद पर पदोन्नति के लिए दस्तावेज मांगे गए
वर्ष 2023 की सहायक निदेशक की रिक्तियों के लिए पात्र कुल 23 वरिष्ठ अनुवाद अधिकारियों से 15 जनवरी, 2023 तक आवश्यक दस्तावेज मांगे गए हैं। ऐसे सभी साथियों से अनुरोध है कि बिना किसी विलंब के ये दस्तावेज विभाग को उपलब्ध कराएं।
संवर्ग के सभी साथियों को पुन: हार्दिक बधाई। उपर्युक्त सभी आदेशों को समय पर संभव बनाने के लिए हम संवर्ग के सभी साथियों की ओर से राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सेवा प्रभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी सभी आदेश समय पर जारी किए जाते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment