Thursday, 22 December 2022

नियमितीकरण के आदेश जारी, आगे पदोन्‍न‍तियों की तैयारी



मित्रो, इस समय अनुवाद अधिकारियों के नियमितीकरण एवं पदोन्‍नति के सभी मामले प्रगति पर हैं तथा एसोसिएशन प्रत्‍येक मामले में विभाग के साथ सहयोग करते हुए मामलोंं के समय पर निपटान को सुनिश्चित कर रही है। 

निष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के नियमितीकरण के मामलों की श्रृंखला में आज वर्ष 2017 बैच के कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों के नियमितीकरण के आदेश जारी हो गए हैं। सभी संबंधितों को हार्दिक बधाई। आज कुल 22 कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों की सेवा का नियमितीकरण किया गया है। निस्‍संदेह नियमितीकरण जैसे कार्य के लिए भी सभी संबंधितों की एपीएआर, सतर्कता निकासी और परफॉर्मेंस रिपोर्ट का समय पर विभाग को उपलब्‍ध कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है। 

इस उद्देश्‍य के लिए एसोसिएशन ने कुछ समय पूर्व नियमितीकरण और पदोन्‍नति संबंधी एक उप समिति का गठन किया था। इस उप समिति ने पिछले दिनों में सक्रियता से कार्य किया और अधिकांश कनिष्‍ठ साथियों के दस्‍तावेज समय पर विभाग को उपलब्‍ध कराने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। लगभग 5-6 लोग अभी भी शेष रह गए हैं जो स्‍वयं निजी कारणों से समय पर कागजात विभाग को उपलब्‍ध नहीं करा सके हैं। आशा है इन शेष साथियों के दस्‍तावेज विभाग को प्राप्‍त होते ही इन्‍हें भी नियमित कर दिया जाएगा। 




कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी से वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी पद पर पदोन्‍नति

पदोन्‍नतियों के क्रम में राजभाषा विभाग शीघ्र ही वर्ष 2023 की वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियों की रिक्तियों के एवज में 2016 बैच के कनिष्‍ठ अनुवाद अधिकारियोंं को वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी पद पर पदोन्‍नत करने के लिए विभागीय पदोन्‍नति समिति (डीपीसी) की बैठक कर पदोन्‍नति की राह प्रशस्‍त करेगा। हमें आशा है कि यह आदेश भी 31 दिसंबर से पूर्व जारी हो जाएंगे। 


वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी से सहायक निदेशक (राजभाषा) पद पर पदोन्‍नति

इसी प्रकार शीघ्र ही सहायक निदेशकों की वर्ष 2022 की रिक्तियों के एवज में वरिष्‍ठ अनुवाद अधिकारी से सहायक निदेशक (रा.भा.) के पद पर पदोन्‍नति के लिए प्रस्‍ताव यूपीएससी को भेजा जा चुका है। 31 दिसंबर से पूर्व डीपीसी को संभव बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 


हम संवर्ग के सभी साथियोंं की ओर से उपर्युक्‍त सभी मामलों में तत्‍परता से कार्रवाई के लिए राजभाषा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं विशेष रूप से सेवा प्रभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्‍यक्‍त करतेे हैं।  


1 comment: