Tuesday, 15 July 2014

4600 ग्रेड वेतन मामले में सरकारी पक्ष को दिया एक सप्‍ताह का समय, अगली तारीख 11 अगस्‍त

कनिष्‍ठ अनुवादकों हेतु 4600 ग्रेड वेतन की मांग को लेकर कैट में विचाराधीन मामले में अभी तक सरकारी पक्ष द्वारा अपना उत्‍तर प्रस्‍तुत नहीं किया गया था. अाज दिनांक 15 जुलाई, 2014 को मामले पर विचार करते हुए अदालत ने सरकारी वकील को अपना पक्ष प्रस्‍तुत करने के लिए एक सप्‍ताह का समय और दिया है तथा इसके बाद अगले 15 दिनों के अंदर अनुवादकों के समूह को अपना रिजॉइंडर फाइल करना होगा. इस मामले में अगली तारीख 11 अगस्‍त (सोमवार) तय की गई है।

3 comments:

  1. Thank you very much for this quick information. This will keep all those interested on their heels to hear good news from you in the near future, possibly on 11th of next month.
    Regards,
    Rameshwar Rao

    ReplyDelete
  2. We are waiting for this good news for the last one and half year...May b this time our wish is going to b fulfilled...Let,s hope for the best...What else we can do ? Anyway thanx a lot for giving quick information..

    ReplyDelete
  3. प्रिय महोदय,
    जैसा कि हम सब जानते हैं हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री हिन्दी मे बोलने एवं हिन्दी मे कार्य करने के पक्षधर हैं, यह हम हिन्दी वालों के लिए एक नई आशा का संचार है। इस समय एक प्रतिनिधिमंडल यदि श्री राजनाथसिंह जी एवं श्री नरेंद्र मोदी जी से मिले और उनके समक्ष हमारे हिन्दी कैडर की समस्याओ -अनुवादको के एंट्री ग्रेड उनकी उच्च योग्यता को देखते हुए अधिकारी के ग्रेड के समान रखने, उनका पदनाम अनुवाद अधिकारी रखने, पदोन्नति संबंधी अधीनस्थ कार्यालयों मे व्याप्त समस्याओं आदि मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपनी मांगे रखे तो मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि तुरंत कार्यवाही होगी। यही समय है अपनी बात सरकार के सामने रखने का क्योंकि ऐसी अनुकूल स्थिति न पहले कभी थी और न आगे कभी होने की संभावना है। तो क्यों न इस अवसर का लाभ उठाएँ। गरम लोहे पर की गई चोट ही प्रभावी होती है ठंढे पर नहीं. तो तुरत अपनी बात आगे पहुंचाएं i मंजिल हमारी प्रतीक्षा मे है...माधवी

    ReplyDelete