प्रिय मित्रो, कनिष्ठ अनुवादकों से संबंधित ग्रेड वेतन मामले में दीपावली के उपरांत
कोर्ट खुलते ही 27 अक्तूबर को इस केस की सुनवाई तय हुई
थी. उस दिन हम लोग कई घंटों तक कोर्ट रूम में अपने केस की प्रतीक्षा करते रहे.
मामला 74 वें नंबर पर सूचीबद्ध था. और दोपहर तक सुनवाई
नहीं हो सकी...और लंच के बाद भी नंबर आने की संभावना नाममात्र ही थी. हुआ भी
वही....उस दिन 20-25 मामलों को 'लिस्ट
इन टर्न' घोषित कर दिया गया...अर्थात इन मामलों को कोर्ट
की सुविधानुसार क्रमानुसार टेकअप किया जाएगा. इसलिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई
है. यह एक सामान्य अदालती प्रक्रिया है....इधर हमारे एडवोकेट ने सूचित किया है कि
इस संबंध में हमें कोर्ट द्वारा नोटिस के माध्यम से सूचित किए जाने की संभावना
है. जैसे ही इस संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है या प्रगति होगी....सबसे
पहले आप सबके साथ सूचित किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment