सभी अनुवादक साथियों को सूचित किया जाता है कि कनिष्ठ अनुवादकों से संबंधित 4600 रू ग्रेड वेतन वाले मामले में आज दिनांक 20 अक्तूबर, 2014 को सुनवाई के लिए तारीख तय की गई थी. परंतु दिल्ली स्थित सभी न्यायालयों में दीपावली के उपलक्ष्य में दिनांक 20 अक्तूबर, 2014 से 25 अक्तूबर, 2014 तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. अवकाश के उपरांत कोर्ट खुलने पर इस मामले में सुनवाई के लिए नई तारीख तय की जाएगी. आशा है कि यह नई तारीख भी जल्द से जल्द ही रखी जाएगी.
sir,when next hearing is expected
ReplyDeleteकृपया सूचित करें कि नयी date कब मिलेगी, कार्यवाही केवल विलंबित और लंबित की जा रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है...४६०० ग्रेड पे की आशा भी लगता है कि १९८६ मामले की तरह छोडनी पड़ेगी...अधिक विलम्ब होने पर मामले को खारिज करना आसान हो जाएगा...
ReplyDeleteनमस्कार माधवी जी, अदालती प्रक्रिया में यह सब सामान्य है....फिर भी हमारी टीम जल्द से जल्द इस मामले को सुनवाई की स्टेज पर लाने की पूरी कोशिश कर रही है. हम अपने अधिकारों के दायरे में रह कर ही प्रयास कर सकते हैं...और वह किए जा रहे हैं. आशा है शीघ्र ही कोई तारीख मुकर्रर की जाएगी.
ReplyDelete