प्रिय मित्रो,
कई महीनों के लंबे इतजार और तमाम अदालती प्रक्रियाओं से गुजरने के उपरांत अंतत: आज अनुवादकों के ग्रेड पे केस में सुनवाई हुई. कोर्ट संख्या 4 में सुबह से इंतजार के बाद देर शाम तक हमारे केस का नंबर आया. अनुवादकों की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने इस केस के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को माननीय न्यायधीशों के समक्ष सिलसिलेवार तरीके से रखा. माननीय न्यायधीशों ने विभिन्न विषयों और संदेहों पर तमाम प्रश्न पूछे जिनके उत्तर अनुवादकों के अधिवक्ता ने खंडपीठ के समक्ष रखे. अधिकांशत: न्यायधीश अनुवादकों के पक्ष से संतुष्ट नज़र आए हैं. इसके उपरांत सरकारी पक्ष के वकील को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया. माननीय न्यायधीशों ने मामले में बड़े वित्तीय प्रभाव को देखते हुए सरकारी वकील के अनुरोध पर उन्हें एक मौका अौर देते हुए 5 मार्च, 2015 की तारीख तय की है. आज इस केस में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. आशा है कि इस केस में कोई अंतिम परिणाम 5 मार्च को हमें देखने को मिलेगा. साथ ही आशा कि हम सभी अनुवादकों की मेहनत कामयाब होगी.
त्वरित अपडेट हेतु धन्यवाद I मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास I हम होंगे कामयाब एक दिन I
ReplyDeleteयादव सर आपका बहुत -बहुत आभार जानकारी अपडेट करने हेतु.
ReplyDelete