कनिष्ठ अनुवादकों के ग्रेड वेतन मामले में आज कैट की दिल्ली शाखा में सुनवाई की जानी थी. यह मामला फुल बैंच के समक्ष सुनवाई के लिए 21 वें नंबर पर निर्धारित था. दोपहर होते-होते इससे पूर्व के कई मामलों में बहस काफी लंबी चलने के कारण आज कुल 18 मामले ही सुने जा सके और माननीय न्यायधीशों ने शेष मामलों को अन्य किसी तारीख पर सुने जाने का अादेश दिया. आज अन्य मामलों में जब अक्तूबर तक की तारीखें दी जाने लगीं तो अनुवादकों की अोर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने दखल करते हुए माननीय न्यायधीशों से पांच मिनट का समय मांगा और मामले पर अपने विचार रखे. न्यायधीशों ने गंभीरता से विषय को सुना और विषय की गंभीरता को देखते हुए अनुवादकों के अधिवक्ता द्वारा की गई अपील पर निकट की तारीख देते हुए 12 फरवरी, 2015 को मामले की सुनवाई तय कर दी है. आशा है आगामी तारीख पर मामले में बहस हो सकेगी.
No comments:
Post a Comment