प्रिय साथियो,
राजभाषा विभाग द्वारा हाल ही में सहायक निदेशक के ग्रेड में कुछ पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती का एक प्रस्ताव यूपीएससी को भेजा गया है। इस संबंध में संवर्ग के साथियों से बहुत से प्रश्न और जिज्ञासाएं एसोसिएशन को प्राप्त हो रही हैं। सदस्यों की जिज्ञासाओं का यथासंभव उत्तर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दिया गया है और सदस्यों के सुझाव आमंत्रित किए हैं। एसोसिएशन के तौर पर हमने सदैव इस बात को प्राथमिकता दी है कि हमारे साथी किसी भी समस्या के समाधान पर चर्चा करने से पूर्व नियमों और वस्तुस्थिति से अवगत हों। बिना जानकारी और नियमों के अभाव में सही राय कायम नहीं की जा सकती।
विषय की गंभीरता को देखते हुए सदस्यों के आग्रह पर दिनांक 20 मार्च, 2025 को अपराह्न 1.15 बजे आम सभा की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में केवल सीधी भर्ती के विषय पर चर्चा की जाएगी। आप सभी सदस्यों से आग्रह है कि आप इस बैठक में इस समस्या के संबंध में अपने सुझाव साझा करें तथा चर्चा के उपरांत सभी एक आम राय बनाएं ताकि आगे की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा सके।
चूंकि इस समय संसद सत्र चल रहा है अतएव सभी सदस्यों से आग्रह है कि हमें सार्वजनिक स्थान पर यह बैठक अत्यंत शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करनी है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
बैठक का स्थान: उद्योग भवन के पीछे, कर्तव्य पथ के निकट लॉन में।
बैठक का समय: 01.15 बजे
No comments:
Post a Comment